नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम आपको जिस कम्पनी के शेयर के बारे में बताने वाले है, वह एनर्जी सेक्टर का स्टॉक है। इस शेयर का भाव 3 साल पहले 49 रुपया हुआ करता था, लेकिन अब यह भाव बढ़कर ₹293.55 हो गया है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते है-
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
JSW Energy Limited
तो दोस्तों आज हम जैसी एनर्जी सेक्टर के बारे में बात करने वाले है, उसका नाम जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy Limited) है। यह शेयर बीते 3 सालों में मल्टीबैगर साबित हुआ है। इस शेयर का भाव 4 जुलाई 2020 को ₹49 हुआ करता था, लेकिन अब ₹293.55 के भाव पर आ चुका है। इस तरह इसने अपने निवेशकों को 3 साल के दौरान 502% तक का रिटर्न दिया है। लेकिन दोस्तों इसकी तुलना में सेंसेक्स 90% चढ़ा है।
कम्पनी के शेयर के बार में
दोस्तों यह शेयर पिछले 2 साल में 46.14% चढ़ा है, तो वहीं इस साल यानी 2023 में 0.93% खड़ा है। और इस महीने इस एनर्जी स्टॉक का शेयर 18.23% चढ़ा है। तकनीती संदर्भों के मुताबिक JSW एनर्जी का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 66.9 पर है, जिसका यह मतलब है की यह शेयर न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड में है।
दोस्तों JSW एनर्जी स्टॉक का एक साल का बीता 1.6 है, जो इस समय बहुत अधिक स्थिरता का सन्देश दे रहा है। यह अभी अपने पूरे एक साल के मुकाबले हाई लेवल पर ट्रेंड करते रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल ₹369.00 है, और 52 वीक लो लेवल ₹398.00 है।
Read Also:- Suzlon Energy वाले ध्यान से सुने, इस एक्सपर्ट ने दिया नया टारगेट, ₹30 तक जा सकता है भाव
क्या कहा ब्रोकरेज ने
दोस्तों चोलामंडलम सिक्योरिटीज ने इस एनर्जी कम्पनी के शेयर के लिए ₹430 का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा, “कंपनी के मूल्यांकन को FY26e (EPS) गुणक (19x) पर 10% छूट पर लेते हुए, प्रति शेयर का टारगेट प्राइस ₹327 आता है। DCF के आधार पर, प्रति शेयर मूल्य 529 रुपये आता है। मूल्यांकन के उद्देश्य के लिए प्रति शेयर कीमत के आधार पर PER और DCF का औसत, प्रति शेयर का टारगेट प्राइस 430 रुपये है।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।