कमाई का मौका: इस गिरते हुए Tata के स्टॉक में अगले हफ्ते आएगी तेजी, हो सकता है जबरदस्त कमाई

Friends, पिछले कुछ कारोबारी दिनों से बाजार में कुछ अच्छी खासी बढ़त देखने को नहीं मिली है और आपको तो इतना मालूम ही ही को जब कभी भी बाजार की अच्छी शुरुआत होती है तब हमेशा उसका अंत गिरावट के साथ ही होता है। कई निवेशक तो इसे अच्छे से समझते नहीं और शुरुआत में ही बाजार से बाहर निकल जाते हैं।

ऐसे में किसी अच्छी कम्पनी में निवेश करना जिसमें आने वाले समय में बढ़िया मुनाफा मिले बहुत ही कठिन काम होता है। इसलिए आज हम एक्सपर्ट के हिसाब से एक अच्छे शेयर को आप लिए लेकर आए हैं, जो को Tata Group की कम्पनी है। चलिए अब जानते हैं एक्सपोर्ट का सुझाया स्टॉक:

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here

Drop Tata Stock : दोस्तों शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है, जिसमें एक एक पल में ही कंपनियों और लोगों की किस्मत हमेशा के लिए बदल जाती है और एक्सपोर्ट के हिसाब से कुछ ऐसे ही चीज होने वाली है Tata Group के Tata Steel नामक कंपनी के साथ। पिछले करीब 1 सप्ताह से इस कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट हुई है

और पिछले कुछ कारोबारी हफ्ते में यह शेयर करीब 3% तक नीचे जा चुका है और इसकी कीमत ₹102 पर बंद हुआ। लेकिन अब वहीं, ब्रोकरेज कंपनी की माने तो आने वाले सप्ताह में यह Share आपको काफी तगड़ी कमाई करा सकता है।

ब्रोकरेज बुलीश: दोस्तों केवल कुछ ही ऐसी कंपनियां होती हैं जिनमें गिरावटहोने के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट और कई बड़े बड़े ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्ट करने की सलाह देते हैं। क्योंकि उनको कम्पनी के बारे में कुछ ऐसा ऐसा पता रहता है, जो की सामान्य व्यक्ति यानी निवेशक को नहीं पता होता

और ठीक इसी प्रकार से IIFL ब्रोकरेज फर्म के कुछ विशेषज्ञों ने इस टाटा स्टील क्मोनी के शेयर पर भरोसा जताते हुए आने वाले सप्ताह में इसमें बढ़त की उम्मीद जताई है और इसकी कीमत ₹94 का स्टॉप लॉस निर्धारित किया है और ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक का अगले हफ्ते के लिए 114 रुपए का Target Price भी दिया है।

READ ALSO: ड्रोन बनाने वाली कंपनी को डिफेंस की ओर से मिला ₹127 करोड़ का ठेका, ₹300+ हुआ शेयर प्राइस

Tata Steel New Deal: दोस्तों शेयर में होने वाली बढ़त का मुख्य कारण कंपनी द्वारा की गई हाल ही में एक बड़ी डील भी हो सकती है। कम्पनी ने कुछ दिनों पहले ही खुद की ही एक सहायक कंपनी TSUISL को करीब ₹10 करोड़ के माध्यम से खरीद कर अपना बना लिया है

और बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में इस कंपनी का कुल व्यापार करीब ₹1,193 करोड़ का तक चला गया था। इसका मुख्य कारोबार रियल स्टेट और विद्युत सप्लाई करने का का है और उम्मीद है कि Tata Steel इस डील के चलते और भी जल्दी विकास करेगी।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

2/5 - (3 votes)

Leave a Comment