Dividend Stock: शेयर बाजार में इस समय सभी कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी किए जा रहे हैं, इससे कम्पनी के प्रदर्शन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाति है। तिमाही नतीजे जारी करने वाली कंपनियों में क्रिसिल (Crisil Dividend) भी शामिल है। कंपनी ने साल 2023 की अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
क्वार्टर रिजल्ट के साथ साथ क्रिसिल ने अपने Share Holders को अच्छा खासा डिविडेंड देने का भी ऐलान कर दिया है। जिसका भुगतान कंपनी अगले महीने यानी की मई में करेगी बता दूं की, क्रिसिल में रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने भी निवेश किया हुआ है। रेखा झुनझुनवाला ही इस कंपनी की सबसे बड़ी Public Share Holder हैं।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
कितना डिविडेंड देगी कंपनी?
एक्सचेंज से बात चीत में कंपनी ने बताया है कि 18 अप्रैल 2023 को बोर्ड मीटिंग की गई थी। इस बोर्ड मीटिंग में ₹1 के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर ₹7 का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी आने वाले वक्त में कंपनी योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 700% का तगड़ा डिविडेंड देगी।
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के हिसाब से डिविडेंड का भुगतान 16 मई 2023 को कर दिया जाएगा। बता दें की, इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही कर दिया जाएगा।
Read Also; Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
LIC ने भी लगाया है इसमें पैसा?
31 मार्च 2023 तक LIC की क्रिसिल में कुल हिस्सेदारी 2.40% थी। यानी उनके पास इस कंपनी के 17,51,400 शेयर मौजूद थे। वहीं, रेखा झुनझुनवाला के पास भी कोई कम शेयर्स नहीं है उनके पास क्रिसिल के 40,00,000 शेयर मोजदु है। यानी की इस कंपनी में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 5.47% है।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️