दोस्तों स्वागत है, आज की हमारी इस नई और अच्छी पोस्ट में! आज हम आप लोगो को एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले है, जिसकी कीमत फिलहाल 35 रुपए से भी कम है, लेकिन इसने अभी अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला लिया है। तो चलिए दोस्तों बिना आपके समय गवाएं जानते है, आखिर वो कौन सा शेयर है
दोस्तों आज हम जिस शेयर की बात करने वाले है, उसका नाम इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Indian Railway Finance Corporation) है। इसके तिमाही नतीजों के आने के तुरंत बाद शेयर 34 रुपए से नीचे गिरकर 33 रुपए के भाव पर आ पहुंचा हैं। इस दौरान शेयर में 3% की गिरावट दिखने में आया हैं।
हालाकि इस शेयर ने पिछले एक महीने में 7% तीन महीने में 20% और एक साल में लगभग 55% का रिटर्न दिया है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
IRFC Q4 RESULTS:
दोस्तों वित्तीय वर्ष 2021-22 की तिमाही नतीजे के मुकाबले साल 2022-24 की तिमाही नतीजे में मुनाफा 1492 करोड़ रूपए से घटकर 1327 करोड़ रूपए पर आ गया हैं। इस दौरान कंपनी की आय में भी काफी ज्यादा उछाल आया हैं। कम्पनी की आमदनी ₹5931 करोड़ से बढ़कर ₹6237 करोड़ हो गई हैं। हालाकि ब्याज से आमदनी मतलब NII-Net Interest Income में गिरावट आई है।
ये ₹1578 करोड़ से गिरकर ₹1342 करोड़ पर आ गई है। कम्पनी के अपने निवेशकों को 0.70 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड देने का फैसला किया है। हालाकि अभी इसके रिकॉर्ड डेट तय नही हुई है।
Read Also:- कमाई का मौका: 200% का जोरदार रिटर्न देने वाली यह कंपनी जल्द देगी Dividend, जानिए रिकॉर्ड डेट
इस कम्पनी के शेयर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 86.63% है। पिछले 5 तिमाही नतीजों से इसमें किसी तरह की कोई बदलाव देखने को नही मिली है। FII मतलब विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर खरीद है। अक्टूबर – दिसंबर तिमाही के मुकाबले जनवरी मार्च तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 1.01% से अधिक होकर 1.15% हो चुकी है।
जबकि, DII मतलब घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी घटी है, DII की हिस्सेदारी 2.97 फीसदी घटकर 2.62 फीसदी पर आ गई है।
Desclemaier :- यहां हमने केवल स्टॉक का प्रदर्शन दिया है। यह निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, और आपको निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए। बता दें दोस्तों किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार बाजार में उसकी स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए तभी निवेश करना सही रहता है।