नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए फ्रेश आर्टिकल में स्वागत है। आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल की मदद से एक स्माल कैप IT सेक्टर की कम्पनी के बारे में बताने वाले है, जो 3 सालों के अंतराल में सबसे अधिक रिटर्न देने वाली कंपनियों में से एक है। तो चलिए दोस्तों जल्दी से इस IT सेक्टर के कंपनी के बारे में जान लेते है-
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
क्या है कंपनी का बड़ा ऐलान
दोस्तों आज हम जिस IT कम्पनी के बारे में बात करने वाले है, उसका नाम Cressanda Solutions Ltd है। अभी इसके द्वार इश्यू जारी करने का फैसला लिया गया हैं। और यह इश्यू शेयरहोल्डर्स को 6:97 के अनुपात में कम्पनी के तरफ से जारी किया जाएगा। दोस्तों बीते 3 सालों के अंतराल में Cressanda Solutions Ltd ज्यादा रिटर्न देने वाले कंपनियों में से एक है। वर्तमान में 16 जून को इस शेयर की कुल प्राइस ₹30.52 है।
कम्पनी की तरफ से जानकारी प्राप्त हुआ है, की राइट इश्यू की कीमत ₹20 प्रति शेयर होने वाल है। यह कीमत मौजूदा कीमत से 30% अधिक डिस्काउंट में है। और कम्पनी के तरफ से जारी का रिकॉर्ड तारीख 16 जून 2023 को तय किया गया है। यानी आज का ही दिन। Cressanda Solutions Ltd द्वारा राइट इश्यू का उद्घाटन 27 जून से 11 जुलाई तक रहने वाली है।
3 साल में निवेशक हुए करोड़पति
क्रेसांडा सॉल्यूशंस लिमिटेड कम्पनी का नाम उन कम्पनियों के लिस्ट में आता है, जिन्होंने बीते 3 सालों में जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस कम्पनी ने 3 सालो में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। लगभग 3 साल पहले 12 जून 2020 को इस कंपनी के शेयर मात्रा ₹0.19 के लेवल पर ट्रेंड कर रहा था। इसका मतलब इसमें बीते 3 सालों में 15000% से अधिक का उछाल आया है।
इस तरह यदि किसी निवेशक ने 12 जून 2020 को क्रेसांडा सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर में। 1 लाख रुपए का निवेश करके होल्डकरके रखा होगा तो उसे अभी 15000% का मुनाफा हो जाए होता, और वह रकम ₹1 लाख से बढ़कर ₹1.5 करोड़ हो जाती। और अभी के डेट में करोड़पति होता।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के ही रिश्क में निवेश करें।
Yes good
Thanks