शेयर बाजार में फिल्हाल सभी कंपनियां अपने अपने नतीजें जारी कर रही है। नतीजों के साथ ही साथ धमाकेदार डिविडेंड देने का भी ऐलान कंपनियों द्वारा किया जा रहा ही। इसी प्रकार एक कम्पनी कमिंस इंडिया (Cummins India) ने भी अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए है।
कंपनी ने जनवरी से मार्च के दौरान ₹318.5 करोड़ का तगड़ा मुनाफा किया है। अगर देखें तो कंपनी ने अनुमान से काफी बेहतर नतीजे जारी किए है और इसके साथ ही 650 प्रतिशत के बंपर Dividend को भी मंजूरी दी है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
मिलेगा 650% का धमाकेदार डिविडेंड
एक्सचेंज फाइलिंग के हिसाब से Cummins India ने FY23 के लिए 2 रुपए के Face Value पर 13 रुपए के Final Divided को मंजूरी दी है। यानी प्रत्येक शेयर पर निवेशकों को 650 फीसदी का जोरदार डिविडेंड मिलेगा। इससे पहले 8 फरवरी को भी कंपनी ₹12 प्रति शेयर के के अंतरिम डिविडेंड को को मंजूरी दी थी।
READ ALSO: Best Share Market Books In Hindi
फाइनल डिविडेंड हेतु AGM में शेयरहोल्डर्स की फिलहाल मंजूरी मिलना बाकी है। जैसे ही मंजूरी जायेगा, निवेशकों के खाते में 31 अगस्त, 2023 तक डिविडेंड का पैसा आ जायेगा।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Cummins India में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।