मल्टीबैगर कंपनी मुफिन ग्रीन फाइनेंस( Muffin Green Finance) अपने इनवेस्टर्स को जल्द ही काफी बड़ा तोहफा देने वाली है। कंपनी में जिन जिन निवेशकों ने निवेश किया है उनको कम्पनी की तरफ से 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर (Bonus Share) दिया जायेगा। यानी, कंपनी प्रत्येक शेयर पर 2 बोनस शेयर शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। बताते चलें की मुफिन ग्रीन फाइनेंस (Mufin Green Finance) के शेयर शुक्रवार यानी 7 July को एक्स-बोनस पर ट्रेड करने लग जायेंगे।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
वहीं इस कंपनी के शेयर बुधवार को ₹145 पर बंद हुए हैं। मुफिन ग्रीन फाइनेंस ने बीते कुछ समय में ही ही 1:2 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट भी किया है।
1 लाख के बना दिए 23 लाख
मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयरों ने 3 वर्ष में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 3 अगस्त 2020 को BSE में ₹6.30 पर ट्रेड कर रहे थे। जिसके बाद इसके शेयर 5 जुलाई 2023 को 145 रुपये पर क्लोज हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पूरे पीरियड में 2200% का जोरदार रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 3 अगस्त 2020 को मुफिन ग्रीन फाइनेंस कम्पनी में में 1 लाख रुपये लगा दिए होते और अपने इनवेस्टमेंट को होल्ड करके रखा होता तो फिर मौजूदा समय में उस व्यक्ति के इन शेयरों की वैल्यू 23.01 लाख रुपये होती।
- SIP के लिए सबसे बढ़िया मिड कैप फंड्स, इनसे कर सकते है निवेश की शुरुआत
- टाटा समूह की इस कंपनी को मिला ₹1744 को बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बना शेयर, जानें इसके बारे में
- पहले इस कम्पनी ने बनाया 1 लाख को 23 लाख रुपये, अब देने आ रही है 2 बोनस शेयर, जानें रिकॉर्ड डेट
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।