पावर सेक्टर की इस कम्पनी ने जारी कर दिए अपने Q4 रिजल्ट के साथ ₹4 प्रति शेयर का डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट

दोस्तों आज हम आप लोगो को इस पोस्ट की सहायता से पावर सेक्टर की एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने का रहा हूं, जिसने अभी हाल ही में अपने Q4 रिज़ल्ट के साथ निवेशकों के लिए बार डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। तो दोस्तों चलिए जानते हैं क्या है पावर सेक्टर की इस कंपनी का नाम? और डिविडेंड के बारे में –

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

दोस्तों आज हम जी पावर सेक्टर कम्पनी का के बारे में बात करने वाले हुआ, उसका नाम टोरेंट पावर (Torrent Power) है। यह पावर सेक्टर में काम कर रही है। बता दें की इस कम्पनी के प्रॉफिट में गिरावट आई हैं। बता दें की FY23 के Q4 में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 450 करोड़ रूपए रहा हैं जबकि FY22 में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 488 था। और वहीं, कंपनी की इनकम में भी बढ़ आई हैं, इस बढ़त के साथ FY23 के Q4 में कॉम्पनी की इनकम 6038 करोड़ रूपए रहा है, जो की FY22 के Q4 में 3743.8 करोड़ रूपए रहा है। 

दोस्तों बता दें की टोरेंट पावर ने अपने योग्य निवेशकों के लिए ₹4 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। और यह डिविजन ₹22 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड में साथ FY 23 के लिए ₹26प्रति शेयर के टोटल डिविडेंड के बराबर है। 

दोस्तों टोरेंट पावर का शेयर फिलहाल NSE पर ₹565.70 के भाव पर ट्रेंड कर रहा हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई ₹610 और 52 वीक लो ₹430.15 है। और इस कंपनी पिछले 5 सालो में अपने निवेशकों को 110.68% का रिटर्न दिया है। और पिछले 6 महीने में 4.13% का रिटर्न दिया है।

Read Also:- 98% का रिटर्न देंगे ये 5 स्टॉक, जल्दी जान लीजिए नाम, करा सकते है बंपर कमाई 

दोस्तों आपको बता दें की फिलहाल NSE पर टोरेंट पावर का शेयर ₹565.45 के कीमत पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर न 52 वीक हाई प्राइस ₹610 और 52 वीक लो प्राइस ₹430.व्यू5 है। बता दें की कम्पनी के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 5 सालों में 110.78% का रिटर्न दिया है, और एक सालों में 24.99% जबकि पिछले 6 महीने में 4.13% का रिटर्न दिया है। 

Desclemaier :- यहां हमने केवल स्टॉक का जानकारी किया है। यहां हमने निवेश सलाह नही दिया है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, और आपको निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से परामर्श लेनी चाहिए। बता दें दोस्तों किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार बाजार में उसकी स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए तभी निवेश करना सही रहता है।
3/5 - (2 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top