दोस्तों स्वागत है! आज की हमारी इस भी पोस्ट में, आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले है, को 52 रूपए के बाव से गिरकर 2 रुपए पर आपहुचा है। और इसने अपने निवेशकों को केवल 1 महीने में ही 90% तक की धांसू रिटर्न दे दिया है। तो अब चलिए दोस्तों बिना आपके समय गवाएं जल्दी से जान लेते है, इस स्टॉक का नाम –
दोस्तों आज हम जिस कम्पनी की बात करने वाले है, उसकी मार्केट कैप 4.59 करोड़ है, और इसने 31 मार्च को अपना तिमाही नतीजे जारी कर दिए है। और उसका नाम Precision Containeurs Ltd है। इसने केवल 1 महीने में ही आपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है। पिछले हफ्ते शुक्रवार के शाम को यह शेयर 5% के रफ्तार के साथ ₹2.07 के भाव पर बंद हुआ था, और वहीं बीते 5 दिनों में 20% का जबकि 1 महीने में 90% तक का रिटर्न दिया है।
अतः इस हफ्ते इस शेयर को लेकर इसके निवेशक काफी बुलिश नजर आ रहे है। इसका कारण एक तो यह है, की निवेशक मंडल की बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें कम्पनी के ओर से वत्तीय वर्ष 2022-23 के लिए तथा 31 मार्च को समाप्त हुए तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाएगा।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
शेयरों में 96% की गिरावट
दोस्तों अभी तक Precision Containeurs के शेयरों में तकरीबन 90% तक की गिरावट आ चुकी है। और अभी तक यह शेयर ₹52.50 रुपए तक टूट चुका है।हालाकिन का शेयर ने अपने निवेशकों को बीते 5 सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 5 सालों के अंदर यह शेयर 503% तक उपर उठ चुका है।
इस समय के मध्यांतल में इस शेयर ने 34 पैसे से वर्तमान शेयर पेरिस तक का सफर तय कर लिया है। और वहीं बीते 3 सालों में इसके 336.18% का तगड़ा रिटर्न दिया हैं। जबकि YTD के अनुसार इस साल Precision Containeurs के शेयर 50% तक गिरावट देखने में आया है।
शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर
Read Also:- बाबा रामदेव की ये कम्पनी देगी 300% का डिविडेंड, शेयर में आया उछाल, निवेशकों में खरीदने की होड़
Precision Containeurs के शेयरों में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 13.57% हैं।और वहीं मोटी फंड इंश्योरेंस कम्पनी के हिस्सेदारी 0.1% है। और 0.9% हिस्सेदारी वित्तीय संस्थानों के पास है। जबकि इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस ₹2.18 और 52 वीक लो प्राइस ₹0.50 है।
Desclemaier :- यहां हमने केवल स्टॉक का प्रदर्शन किया है। यह निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, और आपको निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से परामर्श लेनी चाहिए। बता दें दोस्तों किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार बाजार में उसकी स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए तभी निवेश करना सही रहता है।