मालामाल करेगा Anil Ambani का ये शेयर, अब आ रही बड़ी खबर, जानिए क्या है

मालामाल करेगा Anil Ambani का ये शेयर, अब आ रही बड़ी खबर, जानिए क्या है

नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए फ्रेश आर्टिकल में स्वागत है। आज हम आप लोगो को अनिल अंबानी केके रिलायंस ग्रुप के उस शेयर के बारे में बताने वाले है। जो आपको अभी मालामाल कर सकता है। और इस पर एक्सपर्ट भी अपना भरोसा जता रहें है। तो चलिए इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते है-

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

तो दोस्तों एक्सपर्ट यह मान रहे है, की अब काफी समय बाद अनिल अंबानी के रिलायंस समूह के शेयर आपके निवेशकों के मालामाल करेगी। यानी की मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है। दोस्तों हम बात कर रहे है, रिलायंस समूह के रिलायंस पावर के बारे में। अभी तक खबरों के अनुसार FY23 की मार्च तिमाही में इसने निवेशकों का तगड़ा लाभ कराया है, इसने लगभग ₹322 करोड़ का लाभ अपने निवेशकों को कराया है। जिसके बाद तो इसमें तेज का माहौल बना हुआ ही है। 

पिछले 5 कारोबारी दिन में रिलायंस पावर ने निवेशकों को 16.78% का रिटर्न दिया है। और पिछले एक महीने में करीब 37.94% का रिटर्न दिया है। लेकिन अगर पिछले कुछ सालों की बात करें तो इसने निवेशकों के पैसे को डुबाया था। 

 दोस्तों इस कम्पनी का IPO 15 फरवरी 2008 में लांच हुआ था। तब उसकी कीमत लगभग ₹240 केडी आसपास ट्रेंड हो रहा था। लेकिन अभी यह ₹16.70 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। यानी किसी निवेशक ने 200आई में ₹1 लाख के निवेश किया होता, तो अभी उसका ₹1 लाख करीब ₹7000 हो जाते। लेकिन दोस्तों ये कंपनी कर्ज में है। और यह पावर सेक्टर का काम करती है।

यहां देखने योग्य बात यह है, की पावर सेक्टर के सभी कॉपनियों को कर्ज में ही देखा जाता हैं। अभी के समय अगर बात करें तो कंपनी नॉर्मल तरीके से इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन का प्रयोग कर रही हैं। लेकिन ऐसा खबर आ रहा है, की ये कम्पनी अभी रिन्यूएबल एनर्जी में ज्यादा फोकस कर रहा है। जिसके चलते इस पर अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

Read Also:- अडानी ग्रुप के 10 में से 8 शेयरों में आई उछाल, Adani Wilmar में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

साथ ही अब ये कम्पनी रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दे रहा है। तब कम्पनी अपना प्रोडक्शन लेवल भी बढ़ती हुई देख सकते है। जिसके बाद ये कम्पनी आने वाले समय में अपना कर्ज कम करते हुए दिख सकता है।

📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के ही रिश्क में निवेश करें। 
3.5/5 - (13 votes)

About The Author

2 thoughts on “मालामाल करेगा Anil Ambani का ये शेयर, अब आ रही बड़ी खबर, जानिए क्या है”

  1. Kamalkishor h purohit

    Reliance power is the best
    Stock in near future we can see
    Best results in this script
    I am very much interest to invest
    In this script

    Thanks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top