गौतम अडानी की जानीमानी कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर फिलहाल कुछ समय से सुस्त पड़ी हुई है। सप्ताह के चौथे व्यापारी दिन यानी गुरुवार को कम्पनी के शेयर की कीमत ₹741.05 थी। वहीं, ट्रेडिंग के वक्त शेयर का उच्चतम स्तर ₹758 था। एक्सपर्ट के हिसाब से आने वाले दिनों में यह शेयर काफी तेजी के साथ बढ़ सकता है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
किस ब्रोकरेज ने क्या कहा ऐसा
इस ब्रोकरेज का नाम कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज है, जिसने शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹835 तय किया है। इसके अलावा गोल्डमैन सैक्स ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹800 दिया है ।है। वहीं अगर नुवामा की बात करें तो तो उसकी ओर से शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹956 तय किया गया है। इसके अलावा JM Financial ने भी शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹850 रखा है।
20 सितंबर 2022 को कम्पनी के शेयर की कीमत ₹987.90 तक पहुंच गई। जिसके बाद तीन फरवरी 2023 को इसकी शेयर की कीमत ₹394.95 रुपये हो गई थी। जो की शेयर के 52 सप्ताह का उच्चतम और निचला स्तर भी है। आगर कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न देखें तो इसमें प्रमोटर की हिस्सेदारी 61.03 प्रतिशत और पब्लिक की शेयरहोल्डर्स 38.97 प्रतिशत है।
कैसे थे मार्च तिमाही के नतीजे
बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक का शुद्ध लाभ 2.63 प्रतिशत से बढ़कर ₹1,140.97 करोड़ पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में इस कंपनी ने 1,111.63 करोड़ रुपये का जा Profit कमाया था। जानकारी के लिए बता दूं कि अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन शिपिंग क्षेत्र में कार्यरत कंपनी है।
Read Related Articles:
- ₹1200 रुपय का अडानी ग्रुप का यह शेयर, जा सकता है ₹2700 तक, क्या आपके पास हैं यह शेयर?
- बड़ी खबर: अंबानी की यह कम्पनी देगी जल्दी ही जोरदार रिटर्न, जानें पूरी डिटेल्स
- इस रेलवे स्टॉक ने मचाई धूम, 3 साल में दिया 1130 फीसदी रिटर्न, भाव पहुंचा 161 रुपए पार
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।