₹100 से भी सस्ता ये स्माल कैप स्टॉक, देगा इतना रिटर्न की हो होने लगेगी मुनाफे की बारिश, जानिए इसके बारे में

₹100 से भी सस्ता ये स्माल कैप स्टॉक, देगा इतना रिटर्न की हो होने लगेगी मुनाफे की बारिश, जानिए इसके बारे में

नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। बता दें दोस्तों शेयर मार्केट में ऐसे कई सारे स्टॉक्स है जो दमदार रिटर्न देने की क्षमता रखते है। तो आज हम आपको एक ऐसे ही स्माल कैप स्टॉक के बारे में बताने वाले है, जिसने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। तो चलिए दोस्तों जल्दी से इस स्माल कैप मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में जान लेते हैं –

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

आज हम बात करने का रहें है फर्टिलाइजर सेक्टर के स्माल कैप स्टॉक पारादीप फोस्फेट्स (Paradeep Phosphates Ltd) के बारे में। ब्रोकरेज हाउस ब्रोकिंग ने शेयर पर कवरेज शुरू की है, और इसको BUY रेटिंग दिया है। 

दोस्तों अगर इस शेयर के बारे में बात करें तो यह शेयर अभी ₹62.05 के भाव पर ट्रेंड हो रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल ₹72.00 और 52 वीक लो ₹37.44 है। इस शेयर को खरीदने की सलाह ब्रोकरेज एंटीक ब्रोकिंग ने दिया है। और इसके लिए टारगेट प्राइस ₹100 तय किया है। और यह शेयर इस टारगेट प्राइस को छू लेता है तो इससे निवेशकों को 61 तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है।

वैसे इसमें बीते एक साल में 65% तक का उछाल देखने को मिला हैं। यह शेयर S&P BSE SmallCap में भी शामिल हैं। अगर हम इस कम्पनी को मार्केट कैप के बारे में बात करें तो इसका मार्केट कैप ₹5,050 करोड़ है। 

और ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने यह भी कहा की यह कम्पनी भारत के प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी फॉस्‍फेट फर्टिलाइजर कंपनी है। इस कंपनी ने अपने कैपिसिटी को बढ़ाया है। जिससे इस कंपनी की फार्टिलाइजर क्षमता 1.2MMT से बढ़कर 1,8MMT हो चुकी है। इस कम्पनी ने ZACL के गोवा प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है। जिससे यह कंपनी प्रॉफिटैबिलिटी प्‍लेटफॉर्म के रूप में साबित हो सकती है।

Read Also:- मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस कंपनी के शेयर में आई फिर से तेज़ी, जाने क्या है इसका नाम

दोस्तों इस कंपनी का अपने प्रमोटर OCC समूह से काफी बेहतर संबंध है। जिससे इस कंपनी को मोरक्‍को से रॉ मैटीरियल्‍स की सप्‍लाई में काफी सहायता मिला है। और जिससे कम्पनी का अच्छा फायदा भी हो रहा है।

📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें। 
1.8/5 - (5 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top