नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। अगर आप भी ट्रेन के बहुत शौकीन है, तब तो आपको मालूम ही होगा की वंदे भारत ट्रेन अभी कितना प्रचलित हो रहा है। और दोस्तों इस ट्रेन को निर्माण करने वाले कम्पनी अभी आसमान को छू रहे है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे ही ट्रेन निर्माण करने वाली कम्पनी के बारे में बताने वाले है, जोनअभी हर रोज नया रिकॉर्ड बनाता चला जा रहा है। तो चलिए दोस्तों जल्दी से इस वंदे भारत ट्रेन और इस रॉकेट बनने वाले स्टॉक के बारे में जानते हैं-
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
वंदे भारत ट्रेन के बारे में:
दरअसल, दोस्तों सरकार द्वारा लॉज होने वाले ये नए प्रकार का ट्रेन है। जिसमे पुराने ट्रेन की अपेक्षा बहुत सारी नई नई सुविधाएं भी उपलब्ध है। और इसमें पहले के मुताबिक अधिक स्पीड भी है। और अब इस ट्रेन को लगभग देश के आज राज्यों और शहरों में उपलब्ध कराने वाले है। वायदे दोस्तों ये ट्रेन अभी एक सफल ट्रेन के रूप में निकलकर सामने आया है।
दोस्तों आज हम जिस कम्पनी के बारे में बात करने जा रहे है, उसका नाम Titagarh Rail System है। इसमें लगभग हर दिन अपर सर्किट लगा जा रहा है। और सोमवार के दिन भी इसमें 6% की वृद्धि देखने को मिली है। इस स्टॉक में तेज के कारण को वंदे भारत ट्रेन की सफलता को माना जा रहा हैं।
अपने हाई लेवल पर है स्टॉक :
इसके चलते इस शेयर का 52 वीक हाई ₹499.70 और 52 वीक लो ₹432.90 है। इस शेयर की वर्तमान प्राइस की बात करें तो ₹481.95 है। अगर इसके रिटर्न के बार में बात करें तो इसने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 393,04% तक का तगड़ा रिटर्न दिया है। और वहीं इस साल के बात करें तो इस निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं।
Read Also:- ₹12 के इस शेयर पर विदेशी निवेशक हुए फिदा, खरीदे पूरे 1 करोड़ शेयर, अब 50% से ऊपर भाग रहा है शेयर, जाने नाम
मिल रहे है तगड़ा ऑर्डर:
दोस्तों कंपनी के कारोबार को देखते हुई इसे अच्छी कंपनियों से ऑर्डर मिल रहे है। दोस्तों वंदे भारत ट्रेन निर्माण में तो सहयोग करते ही है। लेकिन साथ में अब यह रामकृष्ण फोर्जिंग्स के साथ एक मिलकर भारतीय रेलवे 1.54 मिलियन पहियों के ऑर्डर को पूरा करेगा। और इस ऑर्डर को पूरे 20 सालों में पूरे किए जाने वाले है।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।