नमस्कार दोस्तों! अगर आप भी किसी अच्छे स्टॉक की तलाश में है, तो यह आर्टिकल बिलकुल आप ही के लिए हैं। आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे के बताए जो अनिल अंबानी की कंपनी हैं। और यह एक लंबे अरसे से गुर रहा हैं। तो चलिए जल्दी से जाना लेते है, इस कम्पनी के बारे में –
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
दोस्तों एक लंबे अरसे से सुस्त रही टेलीकॉम सेक्टर की रिलायंस कम्यूनिकेशंस (Reliance Communications) के शेयर में अचानक तेजी देखने को मिली है। इस शेयर में पिछले दो कारोबारी दिन से आपे सर्किट लगा जा रहा है। इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस से गुजर रही इस कंपनी का शेयर प्राइस 1.25 रूपए है। शुक्रवार के दिन यह शेयर 5% की रफ्तार के साथ बंद हुआ था।
कैसे रहें कंपनी के तिमाही नतीजे
दोस्तों अभी हाल ही में रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने अपने मार्च के तिमाही नेतीजे जारी कर दिए है। इस बार इस कम्पनी का नेट सेल्स ₹85 करोड़ रहा। एक साल पहले इसी तिमाही नतीजे में 4.98% की तेजी के साथ ₹81 करोड़ रूपए थी। इस तिमाही में कम्पनी का नेट लॉस ₹1,625 करोड़ था। एक साल पहले वित्त वर्ष 2022 में यह 10.02% की तेजी के साथ ₹1,477 करोड़ थीं।
99% टूट चुका है यह शेयर
Read Also:- ये कम्पनी दे रही है 1 शेयर पर ₹48 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी इसी हफ्ते, जानिए कंपनी के बारे में
दोस्तों भले ही पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में टेसू देखने में आया है, लेकिन लॉन्ग टर्म में इसमें भरी गिरावट देखें को मिला है। यह यह लॉन्ग टर्म में 98% टूट चुका हैं। साल 2007 में यह शेयर ₹760 के स्तर पर पहुंच चुका था, को की अब टूटकर ₹1 पर आ पहुंचा है।
सेंसेक्स के अनुसार यह शेयर दो साल में 53% और 1 साल में 51% तथा 6 महीने में 45% टूट चुका है। बता दें दोस्तों यह अनिल अंबानी की कंपनी है। इस टेलीकॉम कंपनी में भारी कर्ज होने के कारण ये कम्पनी दिवालिया प्रीकिया से गुजर रहा है।
Desclemaier :- इस आर्टिकल की सहायता से हमने केवल आपको जानकारी दिया हैं। यहां पर हमने निवेश का सलाह नही दिया हैं। आपको निवेश करने से पहले अच्छे से शेयर की स्थिति के बारे में जांच कर लेनी चाहिए। बता दें दोस्तों किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार बाजार में उसकी स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए तभी निवेश करना सही रहता है।
Watch
👍👍👍