पैकेजिंग का काम करने वाली कंपनी Bisil Plast Limited के शेयर में फिलहाल तूफानी तेजी आई है। बीते कुछ दिनों से इस शेयर ने लगातार अपर सर्किट लगाएं है। वहीं आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इसके शेयर प्राइस में 5% की तेजी आई जिसके साथ इसकी कीमत ₹2.10 के भाव पर बंद हुआ। यह शेयर के 52 Week Higjest Price है।
18 January 2023 को शेयर की कीमत ₹0.33 थी। यह 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर है। इस माइक्रो स्मॉल कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल महज 11.35 करोड़ रुपये है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
कम्पनी ने कब दिया कितना रिटर्न
तीन महीने की अवधि में बिसिल प्लास्ट लिमिटेड का शेयर 483.33% तक का धांसू रिटर्न दे चुका है। वहीं, इसके निवेशकों को एक महीने में 135.96 प्रतिशत का रिटर्न मिल गया है। दो हफ्ते के समयंत्राल में इस शेयर ने निवेशकों को 51.08% और एक हफ्ते के दौरान 26.51% का रिटर्न दिया है। बता दें कि इस शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस 20.40 रुपये है।
Read Also: Best Multibagger Penny Stocks For 2025
कैसे है इसके तिमाही नतीजे
कंपनी ने अभी तक अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं। वहीं, दिसंबर तिमाही में कम्पनी का रेवेन्यू 1.87 करोड़ रुपये था। वहीं, नेट प्रॉफिट की बात करें तो यह 0.15 करोड़ रुपये था।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Hiilo
Hy