दोस्तों शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लगभग हर एक निवेशक कि यही चाहत होती है कि वह शेयर बाजार में अपना पैसा लगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सके। जी हां दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी ही जबरदस्त कम्पनी के बारे में बताएंगे।
यह कम्पनी पेंट्स सेक्टर की है, जो की अपने 52 Week High Price से काफी भारी डिस्काउंट पर अभी मिल रहा है। दोस्तों हम जिस कम्पनी की बात कर रहे हैं उसका नाम है एशियन पेंट्स लिमिटेड (Asian Paints Ltd) है। जानकारी के लिए बता दें की यह शेयर अपने 52 Week High Price से लगभग ₹770 की गिरावट पर मिल रहा है।
दोस्तों आपको इस कम्पनी का शेयर 28 सितंबर 2022 को ₹3570.65 पर ट्रेड कर रहा था और अब इस कंपनी का शेयर अपनी सीएमपी ₹2800 पर ट्रेड कर रहा है। यानी की यह शेयर अपने 52 Week High Price से 20% के जबरदस्त डिस्काउंट पर मिल रहा है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
अगर हम कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न को देखे, तो वो कुछ इस तरह है –
- Promoters की 52.63%
- Public की 20.06%
- FII की 18.11%
- DII की 9.2% की Holding हैं
बात करें इस शेयर के रिटर्न्स की तो इसने पिछले 5 वर्षों में 144.86 फ़ीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में 7.51 फ़ीसदी और पिछले 6 महीने में 18.56 फ़ीसदी का Negative Return दिया है।
यदि आप इस कंपनी में इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं तो आप एक बार इस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें और इसके फंडामेंटल्स की सही तरह से जांच करें उसही बाद ही कंपनी में निवेश की कोई योजना बनाएं और इसी तरह की अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर जरूर जुड़े।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Also: 1000 रुपये महीने के SIP से बना सकते हैं 19 लाख से 32 लाख का फंड, जानें पूरा प्रोसेस यहां