Hello दोस्तों, आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग पर। आशा करता हूं की आप एकदम ठीक होंगे। आज मैं आपको Tilak Ventures Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में बताने वाला हूं।
अगर आपको भी इस बारे में जानना है तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें, आपको मैं इस पोस्ट में Tilak Ventures के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। पूरी जानकारी से तात्पर्य है की Tilak Ventures कम्पनी का भविष्य, इसका फ्यूचर प्लान, इसमें कितना रिश्क है, इसके शेयर प्राइस कितने बढ़ सकते है आदि के बारे में बताऊंगा।
वैसे तो दोस्तों Tilak Ventures Limited एक Small Market Cap वाली कम्पनी है। जिसके चलते इसके शेयर प्राइज भी काफी कम है। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते हैं की Tilak Ventures Ltd. का भविष्य कैसा है और क्या Tilak Ventures में निवेश करना सही रहेगा?
लेकिन उससे पहले मैं आपको बताऊंगा इस कम्पनी के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी, ताकि आपके मन में कोई Doubt न रहे।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Tilak Ventures Company Details In Hindi
तिलक वेंचर्स लिमिटेड (Tilak Ventures Limited) फिलहाल काफी छोटी कम्पनी है। इस कंपनी का कुल मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) ₹87.92 करोड़ है। कंपनी के शेयर प्राइस BSE Market में आज (फरवरी 2023) ₹3.92 है और NSE Market में कोनी आज लिस्टेड नहीं है।
बता दें की इस कंपनी की स्थापना कई वर्षों पहले यानी 1980 में की गई थी। लेकिन उस समय इस कम्पनी का नाम Tilak Financ Limited रखा गया था। इस स्माल कैप कम्पनी के स्टॉक में काफी अच्छा वोलैटिलिटी देखने को मिलता है।
जिसके चलते इस कम्पनी से अच्छे रिटर्न की उम्मीदें बढ़ जाती है। कंपनी द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के हिसाब से देखें तो इसकी अंतिम वर्ष की कुल आय 18.359 करोड़ रुपये और कुल बिक्री 17.532 करोड़ रुपये रही है। वहीं कंपनी का शुद्ध लाभ ₹0.271 करोड़ रहा।
Tilak Ventures Share Price Target 2023 in Hindi
सबसे हम कम्पनी के प्रमोटर्स के हिल्डिंग्स की बात करते हैं, बेसिकली दोस्तों इसके प्रमोटर्स के पार 62.07 प्रतिशत होल्डिंग्स मौजूद है और बाकी बचा होल्डिंग पब्लिक के लिए उपलब्ध है। प्रमोटर्स होल्डिंग के नजर से देखें तो यह काफी बढ़िया आंकड़ा है।
लेकिन इसके सेल्स में लगातार काफी भारी मात्रा में गिरावट देखने को मिला है। इसके सेल्स हर वर्ष कम हो रहे हैं, जिसके चलते Tilak Ventures का ROE और ROCE फिलहाल माइनस में चल रहे हैं और यही एक कारण है जिसके चलते इसके शेयर प्राइस में भी कमी दिखाई पड़ रही है।
अगर हम Tilak Ventures Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 5 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 7 रुपए के आसपास। इससे जायदा भी हो सकता है, लेकिन फिलहाल कम्पनी के वर्तमान स्थिति के हिसाब से यह 5 और 7 रुपए का टारगेट एकदम सही है।
ReAd Also: Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
Tilak Ventures Share Price Target 2024 in Hindi
इस कम्पनी का अधिकार रेवेन्यू Finance और Commodities Trading से ही आता है। वहीं Textile Sector में भी यह कम्पनी काफी अच्छा काम कर रही है, लेकिन Textile काम से कम्पनी को उतना खास रेवेन्यू नहीं आता।
अगर कम्पनी अपने Textile के बिजनेस को बढ़ाती है तब यह उम्मीद किया जा सकता है की यह हमें ठीक ठाक रिटर्न प्रोवाइड करे। Textile Sector में Grow करने के काफी अवसर कम्पनी के पास है और इस मौके का सही फायदा इसे जरूर उठाना चाहिए।
अगर हम Tilak Ventures Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 में भी यह अच्छा खासा ग्रोथ दिखाने में कामयाब हो सकती है। 2024 का पहला टारगेट हो सकता है 8 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 10.50 रुपए के आसपास।
Read Also: Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
Tilak Ventures Share Price Target 2025 in Hindi
दोस्तों अगर आप यह सोचकर आए थे की इस कम्पनी में आपको निवेश करना है और आपने कंपनी के बारे में नेगेटिव चीजें पढ़कर अपना मन अगर बदल लिया हो तो एक बात यह भी जान लें कि Tilak Ventures एक और सेक्टर में कदम रख चुकी है। यह कम्पनी अब Power Project Business में भी इंट्रेस्ट दिखा रही है।
लेकिन वर्तमान समाय में कम्पनी को इस सेक्टर से कोई भी रेवेन्यू नहीं मिलता, अगर कम्पनी ठीक तरीके से इसमें और टेक्सटाइल के काम पर फोकस करेगी तो इतना तो कह सकते हैं की यह कम्पनी भी अपने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दे सकती है। आपका क्या कहना है, हमें कॉमेंट में जरूर बताएं।
अगर हम Tilak Ventures Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 13 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 15 रुपए के आसपास।
Read Also: Gita Renewable Energy Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
Tilak Ventures Share Price Target 2030 in Hindi
तो दोस्तों अब बारी आती है Long Term यानी 2030 की, तो आपको बता दूं की Tilak Ventures के Share Price इस वर्ष काफी अच्छा कमाल दिखाने में सफल हो सकते है। फिलहाल इसके शेयर प्राइस काफी कम है, जिसके चलते इसमें निवेश कर अच्छा खासा रिटर्न पाया जा सकता है।
लेकिन अगर आपको 2030 तक एकदम High Return चाहिए, तो शायद आपको दूसरी कंपनियों की तरह आपका रुख मोड़ लेना चाहिए क्योंकि 2030 तक इसके शेयर प्राइस में उतना अधिक बढ़ोतरी भी नहीं हो सकता है।
इसलिए अगर हम Tilak Ventures Share Price Target 2030 in Hindi कि बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 30 रुपए और इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 35 रूपए के आसपास।
Read Also: Bajaj Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Tilak Ventures Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 List in Table
Year | Target 1 | Target 2 |
2023 | ₹5 | ₹7 |
2024 | ₹8 | ₹10.50 |
2025 | ₹13 | ₹15 |
2030 | ₹30 | ₹35 |
Tilak Ventures में रिश्क कितना है?
इसमें रिस्क की बात करें तो इसका सबसे बड़ा रिश्क यही है की यह अपने सेल्स की ग्रोथ नहीं कर पा रहा है और जब तक कम्पनी अपने सेल्स में वृद्धि नहीं कर सकेगी तब तक कम्पनी आगे नहीं बढ़ सकती और न ही बाजार में अधिक समय तक टिकी रह सकती है।
यानी की इसका मैनेजमेंट बिलकुल भी स्ट्रॉन्ग नहीं है, कम्पनी रिश्क से भरा हुई है इसलिए इसमें निवेश करने से पहले एक बार जरूर सोचें। अन्यथा मेरा यही कहना है की आप किसी और कम्पनी को देख सकते हैं निवेश करने के लिए क्योंकि मार्केट में पहले से ही काफी अच्छी अच्छी कम्पनी मौजूद है।
Tilak Ventures का भविष्य कैसा है?
कोई भी कम्पनी में निवेश करने से पहले यह जरूर देखा जाता है की उस कम्पनी का फ्यूचर कैसा रहेगा? अगर भविष्य ही अच्छा नहीं रहा तो उसमें निवेश करने का क्या फायदा। इसलिए आपको यह जरूर जानना चाहिए कि Tilak Ventures का भविष्य कैसा है?
ऐसे स्टॉक्स जिनकी कीमत बेहत कम होती है, लोग अक्सर इस स्टॉक को Penny Stock समझ बैठते है। हांलकी यह भी एक Penny Stock ही है मगर ऐसा गारंटी के साथ नहीं कहा जा सकता है Tilak Ventures भविष्य में आपका पैसा कई गुना बढ़ाएगा।
कम्पनी को तब ही भविष्य के लिए अच्छा माना जायेगा जब यह अपने मैनेजमेट में सुधार कर अपने सेल्स में बढ़ोतरी लाए। साथ ही टेक्सटाइल और पावर सेक्टर में भी इसे अपना मजबूत पकड़ बनाना होगा क्योंकि ये दोनों सेक्टर कम्पनी को फर्श से अर्श में ला सकते हैं।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Tilak Ventures में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. Tilak Ventures कम्पनी की स्थापना कब हुआ था?
Tilak Ventures कम्पनी की स्थापना 1980 में हुआ यह।
2. Tilak Ventures का भविष्य कैसा है?
Tilak Ventures का भविष्य उतना खास नहीं है, अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आपको ज्यादा अच्छा रिटर्न देखने को नहीं मिलेगा।
3. कम्पनी के ऊपर कर्ज कितना है?
कम्पनी के ऊपर 2.50 करोड़ रुपए का कर्ज बताया जा रहा है।
Conclusion (Tilak Ventures Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)
तो दोस्तो इस पोस्ट में आपने जाना Tilak Ventures Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। आशा करता हूं की यह लेख आपको पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया जानने को भी मिला होगा।
Tilak Ventures में निवेश करना है या नहीं करना है यह आपके ऊपर है, मैने तो आपको इस कम्पनी के बार में सभी चीजें बता दिया है। आपसे बस यही निवेदन करूंगा की निवेश खुद के ही रिश्क में करें।
लेकिन दोस्तों अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर कोई डाउट हो तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे और इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया पर शेयर करें ताकि दूसरे लोग भी इस कम्पनी के बारे में जान सके।
साथ ही इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग देना बिल्कुल न भूलें, इससे हमें Motivation मिलता है और हम इसी तरह की ओर भी जानकारी लाने में सक्षम होते हैं।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
Sir, ye shere 54 par kharda hu 500 shere