नमस्कार दोस्तों! आगर आप भी शर बाजार में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है, तो आपको एक्सपर्टों से राय जरूर मांगनी चाहिए। मार्केट एक्सपर्ट न केवल आपके पैसे की डूबने से बचाती है, बल्कि पैसा बनाने का तरीका भी बताती है, दोस्तों आगर आज आप शेयर मार्केट पैसा लगाना चाहते है, तो आज मैं आप लोगो को 5 ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाला हूं, जिसे ब्रोकरेज खरीदने की साल दे रहें है। तो चलिए दोस्तों जल्दी से जान लेते है, इन 6 स्टॉक्स की बारे में –
डाबर इंडिया (Dabur India)
दोस्तों डाबर के शेयर में इसके पहले समर्थन क्षेत्र से मजबूत खरीददारी देखी गई है। एक्सपर्टों ने खरीददारी के लिए ₹547.1 रखा है। और टारगेट लक्ष्य ₹565 तथा स्टॉप लॉस ₹535 के आसपास रख सकते है।
सन फार्मा (Sun Pharma)
दोस्तों इस शेयर को एक्सपर्ट ने ₹1010 यानी करेंट प्राइस पर खरीदने की सलाह दिया है। और लक्ष्य ₹1055 और स्टॉप लॉस ₹978 रखने को कहा है। क्योंकि सन फार्मा के ने चार्ट पैटर्न पर मजबूत तकनीति पर ब्रेकआउट कर दिया है।
बाटा इंडिया (Bata India)
एक्सपर्टों ने इसे ₹1577 पर खरीदने की साल दिया हैं, और टारगेट लक्ष्य ₹1630 और स्टॉप लॉस 1540 रखें। इस कम्पनी के शेयर में अभी वृद्धि हो रही है।
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balakrishna Industries)
एक्सपर्टों ने इसे ₹2280 पर खरीदने की सलाह दिया है। और लक्ष्य ₹2330 और स्टॉप लॉस ₹2245 लगाकर रखें। इस शेयर में इस सप्ताह काफी वृद्धि होने की उम्मीद है।
टाटा स्टील (Tata Steel)
दोस्तों इस ब्रोकरेज ने ₹108.36 यानी करेंट प्राइस पर खरीदने की सलाह दिया हैं। और लक्ष्य ₹114 और स्टॉप लॉस ₹107 रखें। अभी टाटा स्टील की मांग बढ़ने को काफी उम्मीद जता रहें है।
Desclemaier :- इस आर्टिकल की सहायता से हमने केवल आपको जानकारी दिया हैं। यहां पर हमने निवेश का सलाह नही दिया हैं। आपको निवेश करने से पहले अच्छे से शेयर की स्थिति के बारे में जांच कर लेनी चाहिए। बता दें दोस्तों किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार बाजार में उसकी स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए तभी निवेश करना सही रहता है।