300000% की जबरदस्त तेजी, कूलर बनाने वाली इस कंपनी ने 1 लाख रुपये को बना दिए 30 करोड़ रुपये

300000% की जबरदस्त तेजी, कूलर बनाने वाली इस कंपनी ने 1 लाख रुपये को बना दिए 30 करोड़ रुपये

कूलर बनाने वाली जानीमानी कंपनी सिम्फनी लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सिम्फनी (Symphony) के शेयरों ने 300000% से भी अधिक का तूफानी रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर इस पूरे पीरियड में 28 पैसे से बढ़कर 800 रुपये से भी पार हो गए हैं। सिम्फनी के शेयरों का 52 Week High Price 1218.95 रुपये है। वहीं, इसके शेयरों का 52 Week Low Price 821 रुपये है।

Telegram Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

1 लाख रुपये के बना दिए इसने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा

सिम्फनी के शेयर 6 जून 2003 को BSE में 28 पैसे के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। जिसके बाद इस कंपनी के शेयर 29 मई 2023 को बीएसई में 851.50 रुपये पर बंद हुए। सिम्फनी के शेयरों ने इस पूरे पीरियड में इनवेस्टर्स को 302000% का जोरदार रिटर्न दिया है। यदि किसी व्यक्ति ने 6 जून 2003 को सिम्फनी के शेयरों में 1 लाख लगाए होते और होल्ड करके रखा होता तो वर्तमान में यह पैसा 30.25 करोड़ रुपये हो जाता।

Read Also: सबसे सस्ते शेयर्स की लिस्ट 2023

Desclemaier :- यहां हमने केवल स्टॉक का प्रदर्शन किया है। यह निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, और आपको निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से परामर्श लेनी चाहिए। बता दें दोस्तों किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार बाजार में उसकी स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए तभी निवेश करना सही रहता है।
2/5 - (1 vote)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top