इस IPO के GMP में जबरदस्त रफ्तार, पहले ही दिन हुआ फूल सब्सक्राइब, जानें इसके प्राइज बैंड 

इस IPO के GMP में जबरदस्त रफ्तार, पहले ही दिन हुआ फूल सब्सक्राइब, जानें इसके प्राइज बैंड 

नमस्कार दोस्तों! आपका जमाते एक नए पोस्ट के स्वागत है। फिलहाल आप लोगो को तो पता ही होगा की अभी IPO के पूरी लाइन लगी हुई है। बीते सप्ताह और इस सप्ताह को मिलाकर देखें को कई सारे IPO लॉन्च हो चुके है। जिनमें से कई IPO ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। तो दोस्तों अगर आप भी किसी ipo में निवेश करने की चाह रखते है, तो आज हम आप लोगो के लिए एक अच्छा आईपीओ लेकर आए है। इस आईपीओ में आप एक से रिसर्च करके निवेश कर शेयर है। तो चलिए जल्दी से इस आईपीओ के बारे में जाना लेते है – 

तो दोस्तों आज हम को आप लोगो को आईपीओ बताने वाले है, उसका नाम अर्बन एनविरो वेस्ट मैनेजमेंट (Urban Enviro waste Management) है। यह आईपीओ 12 जून से लेकर 14 जून तक ओपन रहने वाला है। निवेशकों में भी इस आईपीओ को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। और ग्रे मार्केट में भी इसका प्रीमियर काफी तेजी देखने को मिली है। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

जानिए कम्पनी के बार में 

दोस्तों यह कंपनी मुख्यता वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़ी सेवाएं को उपलब्ध करवाने का काम करती है। इस कंपनी के द्वारा रेजिडेंशियल एरियाज, इंडस्ट्रीज, रिसर्च इंस्टीट्यूट, गवर्नमेंट एवं सेमी-गवर्नमेंट हॉस्पिटल, पावर स्टेशन आदि में वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज प्रदान की जाती है।

Urban Enviro Waste Management GMP

यह आईपीओ शेयर मार्केट में प्रीमियम ₹35 प्रति शेयर के भाव कर ट्रेंड कर रहा है। इसका मतलब यदि शेयर इसी प्रीमियम पर लिस्ट होगा तो प्रति शेयर पर निवेशकों को 35% तक का listing gain मिलेगा। रविवार के दिन इसका आईपीओ ग्रे मार्केट कर ₹22 प्रति शेयर प्रीमियम चल रहा था।

Read Also:- 2023 में IPO कैसे खरीदें | जानिए IPO खरीदने का सबसे आसान तरीका

कितने गुना हुआ आईपीओ सब्सक्राइब

यह IPO लाउंचीन के पहले ही दिन रिटेल कैटेगरी में 6.08 गुना सब्सक्राइब हुआ तथा Non-institutional कैटेगरी में 1.64 गुना सब्सक्राइब हुआ। 

Desclemaier :- इस आर्टिकल के माध्यम से हमने केवल आपको जानकारी दिया है। यहां निवेश सलाह नही है। अच्छा होगा की आप निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से परामर्श ले लिया करें।
4/5 - (1 vote)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top