Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जोरदार रिटर्न

Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi: Hello Friends, आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे। दोस्तों आज मैं Trident कंपनी का पूरा विश्लेषण करने वाला हूं। विश्लेषण कर हम यह ज्ञात कर सकते हैं कि Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक कितना जायेगा?

अगर आपको भी इसके बारे में जानना है, तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज मैं आपको इसी के बारे में विस्तार से बताऊंगा। यदि आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप भी शेयर बाजार में रुचि रखते हैं।

आप शेयर बाजार से अच्छे खासे पैसे भी कमाना चाहते होंगे, लेकिन शेयर बाजार से पैसे कमाना बच्चों का खेल नहीं है। यहां आप जितना अधिक पैसा कमा सकते हैं उतना ही अधिक गंवा भी सकते हैं। सबसे पहले आपको शेयर बाजार के बारे में प्रॉपर कॉलेज होना चाहिए

उसके बाद ही आप इससे पैसे कमा सकते हैं। सही नॉलेज होगा तभी आप अच्छी कंपनी की खोज कर सकोगे निवेश करने के लिए। Trident Ltd. भी इसी तरह की एक बढ़िया कंपनी है। इसमें हम दाव लगा सकते हैं। 

एक्सपर्ट्स का मानना है की Trident भविष्य के हिसाब से अच्छी कंपनी है। मैं यहां आपसे केवल यही कह रहा हूं की यह एक अच्छी कंपनी है, बहुत अच्छी कंपनी नहीं। इसमें आप निवेश करके बढ़िया रिटर्न हासिल कर सकते हैं। 

खैर छोड़िए अब हम विस्तार से जानेंगे Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Trident Company Details In Hindi

Trident Ltd. मुख्य रूप से Textile क्षेत्र की कम्पनी है। इसका Textile Sector में काफी मजबूत पकड़ है साथ ही यह Paper Business में भी अच्छा खासा ध्यान देती है। कंपनी का मुख्यालय लुधियाना, पंजाब में स्थित है। 

इसके अलावा कंपनी का बिजनेस 6 महाद्वीपों के साथ मिलके कुल 75 देशों में फैला हुआ है जो की काफी अच्छी बात है। Trident Company उच्च गुणवत्ता वाले Products को हमेशा से अपने Customers तक पहुंचाने में अव्वल रही है। 

वर्तमान (फरवरी 2023) में इसका शेयर प्राइस 32 से 33 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा हैं। हो सकता है जब आप इस लेख को पढ़ रहे हो तब समय कुछ और ही हो और इसके शेयर प्राइस कुछ और। जानकारी के लिए बता दूं की यह कंपनी कपड़े के बिजनेस में भी अपना कदम रख चुकी है।

लेकिन इसे मुख्य रूप से Textile और Paper के Business के लिए ही जाना जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है की भविष्य में यह शेयर धमाल मचा सकता है और अपने निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दे सकता है। तो चलिए अब Trident Share Future Price Prediction के बारे में जानते हैं-

Trident Share Price Target 2023 in Hindi

यह कंपनी सल्फ्यूरिक एसिड उत्पाद करने के क्षेत्र में भी अपना कदम रख रही है। अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है की सल्फ्यूरिक एसिड क्या होता है, तो बता दूं की यह एक तैलीय और चिपचिपा तरल पदार्थ होता है, जो की एक बेसिक कॉमोडिटी केमिकल भी है।

और इसी के चलते इसका उपयोग काफी सारे जगहों में किया जाता है। Trident कंपनी इस सल्फ्यूरिक एसिड का निर्माण तीन ग्रेड में करती है, जिसकी संरचना भी अलग अलग होती है, इसलिए इसका उपयोग भी अलग आला चीजों में ही होता है जैसे की बैटरी, एग्रो आदि में। 

लेकिन जब कोरोना आया था तब इसके सेल्स और बिजनेस की ग्रोथ में काफी कमी हुई थी और जब कोरोना चला हुआ तब इसके बिजनेस में वापस से तेजी देखी गई है। अगर हम Trident Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 में इसका पहला टारगेट 55 रुपए और दूसरा टारगेट 65 रुपए हो सकता है।

Read Also: Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Trident Share Price Target 2024 in Hindi

वर्तमान की बात करें तो यह Trident कंपनी अभी ठीक ठाक प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है। एक्सपर्ट्स ने भी ऐसा अनुमान लगाया है कि कंपनी अब अच्छा खासा ग्रोथ कर सकता है। एक बार Trident कंपनी के CEO का interview हुआ था 

तब उन्होंने ने बताया था की “उन्होंने कंपनी और इसके भविष्य के बारे में काफी कुछ सोच रखा है, भविष्य में इसी और भी कई सारे ब्रांड देखने को मिलेंगे।” इस खबर के बाद से निवेशकों का ध्यान इसकी ओर आया है। 

कंपनी के CEO द्वारा इस बात को काफी कॉन्फिडेंस से बोला गया था, जिससे इतना तो साफ है की कंपनी ने बहुत कुछ अपने भविष्य के लिया सोच रखा है। कंपनी अपने ब्रांड पर अधिक से अधिक इन्वेस्ट कर रही है, जिसके चलते इसके शेयरधारकों यानी की निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीदें है।

रही बात Trident Share Price Target 2024 in Hindi की, तो 2024 में इसका पहला टारगेट 75 रुपए हो सकता है और इसका दूसरा टारगेट 90 रुपए होने की संभावनाएं हैं। इससे अधिक भी हो सकता है लेकिन कन्फर्म प्राइस प्रेडिक्शन लगाना असंभव है। 

Read Also: JTEKT India Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Trident Share Price Target 2025 in Hindi

आप तो यह जान ही चुके हैं की यह कंपनी काफी सारे बिजनेस करती है। लेकिन यह एक और बिजनेस करती है जिसके बारे में मैने आपको उपर नहीं बताया है। क्योंकि मुझे उस समय याद नहीं आया था, लेकिन कोई बात नहीं मैं अभी इस बारे में आपको बता देता हूं। 

कंपनी Yarn का बिजनेस करती है। कंपनी को Yarn के बिजनेस से लगभग 30% का रेवेन्यू जनरेट होता है। रही बात Yarn की तो, ये ऐसे धागे होते हैं जिनका उपयोग कपड़े बनाने के लिए किया जाता है। साथ ही यह कंपनी Breth और Bed का निर्माण भी करती है।

इससे कंपनी को करीब 51% का बढ़िया रेवेन्यू जेनरेट होता है और बाकी बचा 19% का रेवेन्यू इसके चल रहे दूसरे बिजनेस से आता है। कंपनी की लिस्टिंग 6 जून 2001 को स्टॉक मार्केट हुई थी। उस समय इसके Share Price ₹1 से भी कम था।

अलग अलग देशों में व्यापार करने के चलते कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार काफी तेजी से कर रही है और इसका ग्रोथ में भी काफी तेजी देखी जा सकती है। हांलकी बिजनेस में उतर चढ़ाव लगा रहता है, जिसका असर इसके शेयर प्राइस पर भी देखने को मिलता है। 

अगर मैं Trident Share Price Target 2025 in Hindi की बात करूं तो 2025 में भी इससे ठीक ठाक उम्मीद की जा सकती है। 2025 का इसका पहला टारगेट 110 रुपए से 135 रुपए होने की संभावनाएं है। 

Read Also: Khoobsurat Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Trident Share Price Target 2026 in Hindi

आपको दुनिया भर में ऐसी कई सारी कंपनियां मिल जाएंगी जो अपने भविष्य को ध्यान में रखकर नई नई तकनीकियों का इस्तेमाल करती है। ताकि वे अच्छे से मार्केट में सरवाइव कर सके और अपने बिजनेस का विस्तार कर सके। 

Trident कंपनी भी इसी राह पर चल रही है और इन्होंने भी आने वाले समय में नए नए ब्रांड लॉन्च करने की इच्छा जाहिर की है। अगर सब कुछ प्लान के हिसा से चला तो वर्ष 2025 या 2026 तक कंपनी अपनी नई ब्रांड सफलतापूर्वक लॉन्च भी कर सकती है।

मार्केट में पहले से ही इसके बहुत सारे Competitors (प्रतियोगी) मौजूद हैं, जिनसे आगे बढ़ने के लिए कंपनी को नए नए ब्रांड्स की जरूरत पढ़ने वाली है, इसके बिना यह अपना ग्रोथ नहीं कर सकती। अगर कंपनी अपना नया ब्रांड लॉन्च करती है, तो इससे कंपनी को काफी अधिक लाभ होगा। 

आपको शायद यह नहीं पता होगा लेकिन Trident कंपनी भारत के उन सबसे पुराने Companies में से एक है जो कपड़े निर्माण करने का काम करती है। Trident Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 का इसका पहला टारगेट 150 रुपए और दूसरा टारगेट 170 रुपए होने की संभावनाएं हैं।

Read Also: Baroda Rayon Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Trident Share Price Target 2030 in Hindi

अब बारी आती है 2030, यह वर्ष उन निवेशकों के लिए सबसे बढ़िया है जो Long Term Investment करने की सोच रहे है। Long Term में भी Trident कंपनी से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। यह लंबे समय में भी अच्छा रिटर्न दे सकती है।

यदि आप लॉन्ग टर्म के लिए किसी कंपनी में पेस लगाने की सोच रहे हैं तो Trident कंपनी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। आप इसमें निवेश कर सकते हैं, इसके शेयर प्राइस फिलहाल काफी कम है, जो भविष्य में बढ़ेंगे और आपको मुनाफा कमा के देंगे।

यदि हम कंपनी के Cash Flow पर नजर डालें तो यह प्रति वर्ष काफी तेज गति से बढ़ रहा है। अगर Trident अपने बिजनेस मैनेजमेंट को ठीक तरीके से अपडेट करता रहा, तो भविष्य में यह एक किफायती रिटर्न देने वाला स्टॉक बन सकता है।

अगर हम Trident Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 में इसका पहला टारगेट 320 रुपए और दूसरा टारगेट 400 रुपए होने की उम्मीदें हैं।

Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table

YearTarget 1Target 2
2023₹55₹65
2024₹75₹90
2025₹110₹135
2026₹150₹170
2030₹300₹400

Read Also: Bajaj Hindustan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Trident का भविष्य

Paper, Yarn, Textile जैसे Industry में सफलता पा लेने के बाद Trident Company ने E-Commerce के क्षेत्र में भी अपना कदम आगे बढ़ाया है। अभी के समय में यह कंपनी अलग-अलग Shopping Sites की मदद से अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों को पहुंचा रही है 

और कमाई कर रही है। इसके लिए कंपनी ने भारत में प्रसिद्ध कुछ लोकप्रिय E-Commerce Shopping Company जैसे Amazon, Flipkart, Walmart, Snapdeal आदि के साथ समझौता किया हुआ है।

इस समझौते के हिसाब से यह बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां Trident Company के उत्पादों को अपने वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे बदले में थोड़ा बहुत कमिशन रख लेंगे। इस प्रकार से Trident कम्पनी के साथ साथ ईकॉमर्स कंपनियों को भी लाभ होगा।

इसे देखते हुए हम कह सकते हैं की कम्पनी का भविष्य काफी बेहतर जायेगा। क्योंकि इसका बिजनेस मॉडल काफी मजबूत नजर आ रहा है। Trident कंपनी के सभी प्रोडक्ट सस्ते होने के साथ साथ बैटर क्वालिटी के भी होते है, जिस कारण ग्राहक लगातार इस कंपनी से जुड़े हुए हैं। 

Trident Share में रिस्क

Trident पर यदि हम रिस्क की तरफ नजर डालें, तो 2022 से पहले इस कंपनी के मुनाफे में उतना खास तेजी नहीं देखी गई है। कंपनी के Share, Business और Revenue में 2022 के बाद से ही अचानक से उछाल होता हुआ दिखाई दे रहा है।

अगर यह कंपनी मार्केट में और भी बेहतर ढंग से प्रदर्शन करना चाहती है तो इसे अपनी प्रतियोगी कंपनियों का अच्छे से Analysis करना होगा और साथ ही अपने Sales Profit और Revenue को भी Increase करने पर ध्यान देना होगा।

वैसे तो कंपनी में कोई खास रिश्क नजर नहीं आ रहा है। लेकिन हां दोस्तों कंपनी के शेयर प्राइस में अभी उतना खास या तेज उछाल नहीं दिखा है, अगर इसका भविष्य में ऐसा ही रहा तो यह हमें नुकसान तो नहीं देगा लेकिन उतना खास प्रॉफिट भी नहीं देने वाला। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Trident में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 

FAQs:

1. Trident कंपनी किस चीज का बिजनेस करती है?

Trident कंपनी मुख्य रूप से Textile, Yarn, Paper और कपड़े बनाने का बिजनेस करती है।

2. क्या Trident Company Dividend देती है?

जी हां! यह कम्पनी Dividend बिल्कुल देती है।

Conclusion (Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना की Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi आशा करता हूं की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। मैने इस पोस्ट को काफी रिसर्च करके लिखा है। इसमें काफी मेहनत और काफी अधिक समय भी लगा है। 

मैने आपको कंपनी के बारे में पूरी जानकारी दी है, अब आप चाहें हो इसमें Invest कर सकते हैं। लेकिन अपने रिस्क में ही इसमें निवेश करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें की इसमें केवल उतना ही निवेश करें जितना नुकसान होने पर भी आपको ज्यादा फर्क न पड़े।

आखिर में दोस्तों आपको मैं कहूंगा की अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट है तो कृपया करके हमसे कॉमेंट करके पूछ लें, हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे। साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों जो शेयर बाजार में रुचि रखते हो उनके साथ शेयर करें

और सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर करें इससे अन्य लोगों को भी मालूम पड़ जायेगा की ट्रिडेंट कंपनी का शेयर कितना हो सकता है?

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

3.7/5 - (4 votes)

About The Author

2 thoughts on “Trident Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जोरदार रिटर्न”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top