(VI) Vodafone Idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 खरीदें या बेचें

(VI) Vodafone Idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 खरीदें या बेचें

Hello दोस्तों, आपका मेरे इस ब्लॉग में स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा Vodafone Idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। अगर आपको भी वोडाफोन आइडिया शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानना है तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

दोस्तों, यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते है या फिर शेयर बाजार का गणित थोड़ा बहुत भी जानते है, तो फिर आपको Vodafone Idea के बारे में पहले से ही काफी कुछ मालूम होगा। आज मैं आपको विस्तार से सब चीजें बताऊंगा ताकि आपके मन में इस कम्पनी से संबंधित कोई भी डाउट हा प्रश्न न रहे। 

तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए Vodafone Idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में जानते हैं, लेकिन इससे पहले मैं आपको इस कम्पनी का थोड़ा बहुत Details देना चाहता हूं यानी इस कम्पनी के बिजनेस के बारे में बताना चाहता हूं।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Vodafone Idea Company Details In Hindi

पहले Vodafone और Idea दो अलग अलग कंपनियां हुआ करती थी, लेकिन अगस्त 2018 इन दोनों कम्पनी ने आपस में समझौता कर एक दूसरे के साथ मर्ज हो गए। कम्पनी में Vodafone का हिसा 46.1 प्रतिशत और Idea का हिसा 26% है। इसके अलावा जो हिस्सा बचता है वो शेयर्स के रूप में पब्लिक के पास है। 

VI के पास 300 मिलियन से भी अधिक ग्राहक मौजूद हैं। इसका मुख्यालय भारत, मुंबई और गांधनगर में स्थित है। यह आपके Users को 1G, 2G, 3G, 4G और 5G जैसी सुविधा उपलब्ध करती है। इसके अलावा वीओएलटीई (VOLTE) की सेवा भी यह प्रदान करती है। 

वर्तमान में, श्री हिमांशु कपानिया कंपनी के चेयरमैन हैं और श्री रविंदर टक्कर इसके CEO हैं। जैसा की मैने आपको बताया की ये दोनो पहले अलग अलग कंपनियां थी, मगर जियो के आने बाद से ये दोनो काफी मुश्किलों का सामना करते हुए एक कम्पनी बन गए। फिल्हाल इस कम्पनी का शेयर प्राइस 10 रूपये के आसपास है।

Vodafone Idea Share Price Target 2023 in Hindi

पिछले कुछ समय से AGR Dues की पेमेंट के चलते टेलिकॉम सेक्टर से जुड़ी अन्य कंपनीयों के साथ Vodafone Idea को अपने बिज़नस में काफी सारे मुस्किलों का सामना करना पड़ा हैं। हंलाकी अभी के समय देखे तो सरकार के राहत पैकेजों के चलते धीरे धीरे VI के बिज़नस में थोड़ा बहुत सुधार होते हुए नजर आ रहा है।

आनेवाले वर्षों में भी देखें तो गवर्मेंट टेलिकॉम सेक्टर की काफी पुरानी और जानीमानी कम्पनी Vodafone Idea के बिज़नस को बचाना चाहती है। इसके लिए सरकार ने बहुत सारे ऐसे राहत पैकेज की घोषणा किया है, जिससे कम्पनी को फायदा हो और फ्यूचर में भी सरकार ऐसा करते हटे नजर आ सकता है।

जिसकी वजह से उम्मीद तो किया ही जा सकता है की आनेवाले समय में Vodafone Idea के बिज़नस में थोड़ा बहुत सुधार देखने को जरूर मिल सकता है। Vodafone Idea का मैनेजमेंट अपने नुकसान को रिकवर करने और अपने बिज़नस के प्रदर्शन को सुधार करने के लिए लगातर नए बिज़नस में कदम रखने के साथ साथ

कई सारे रणनीतियों में काफी तेजी से बदलाव करता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में अगर हम Vodafone Idea Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट 10.10 रुपए और दूसरा टारगेट रुपए 10.50 के आसपास नजर आ सकता है।

Read Also: Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Vodafone Idea Share Price Target 2024 in Hindi

Vodafone Idea का मार्केट पूंजीकरण ₹ 51,113.67 Cr. है। मार्केट पूंजीकरण के हिसाब से यह लार्ज मार्केट कैप कम्पनी है। वहीं इस कम्पनी पर Debt (कर्ज) ₹2,01,820.50 करोड़ रुपए है। कम्पनी के इस खराब बिजनेस के पीछे उसके ऊपर लगे भारी भरकम कर्ज का भी हाथ है। 

अगर इसके शेयर होल्डिंग पैटर्न की ओर देखें तो कम्पनी का प्रमोटर्स होल्डिंग 50.36%, Dll होल्डिंग 33.91%, Public होल्डिंग 13.44% और Fll होल्डिंग 2.29% है। होल्डिंग्स के हिसाब से तो Vodafone Idea एकदम बढ़िगा कम्पनी है। क्योंकि इसमें प्रमोटर्स की होल्डिंग काफी अधिक है। 

लेकिन इसके बाद भी कम्पनी के सेल्स में नेगेटिव ग्रोथ ही हुआ है। जो की कम्पनी के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। कम्पनी को जुगाड लगाना होगा अपने सेल्स में वृद्धि करने का क्योंकि जब तक इसके Sells में वृद्धि नहीं होगा तब तक कम्पनी को कोई लाभ नहीं होने वाला है। लेकिन एक प्रॉफिट में अभी के समय में थोड़ा बहुत ग्रोथ दिखा है। 

Vodafone Idea Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 का इसका पहला टारगेट 12.00 रुपए और इसका दूसरा टारगेट 14.00 रुपए होने की उम्मीदें हैं। इससे अधिक भी हो सकती है मगर यह पूरी तरह से VI Company के ऊपर ही निर्भर है। 

Read Also: Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Vodafone Idea Share Price Target 2025 in Hindi

कर्ज के साथ साथ कंपनी को 5G Spectrum और AGR का पैसा भी चुकाना है। इस वजह से कंपनी का आने वाला वित्तीय वर्ष गंभीर आर्थिक संकट की ओर जाते हुए दिखाई दे रही है। इसके आने वाले समय में कंपनी के बिजनेस के बढ़ने की संभावनाएं भी काफी कम नजर आती है और कम्पनी को सही समय पर AGR और 5G Spectrum का पैसा चुकाना होगा। 

अगर कंपनी अगर सही समय में AGR और 5G Spectrum का पैसा चुकाने में कामयाब हो जाति है तो इसके Share Price में काफी अच्छी तेजी देखने को मिलने वाले है। हांलकी इसके बाद कम्पनी को अपने ऊपर लगे कर्जे को कम करने के बारे में भी सोचना होगा। सरकारी राहत के कारण इसके ऊपर से बिजनेस का बोझ थोड़ा कम हुए है।

लेकिन इन आंकड़ों को देखें तो इनके अनुसार लंबे समय तक कंपनी का बिजनेस चल सकेगा यह कह पाना काफी मुश्किल है। लेकिन एक अच्छी बात यह है की मार्केट में Telecom Companies बहुत कम ही मौजूद है। इस वजह से इस सेक्टर में अभी कम्पनी के Competitors तो काफी कम है। 

उम्मीद तो है की कम्पनी थोड़ा ही सहीं मगर 2025 तक कोई खास कमाल दिखा लेगी। ऐसे में अगर हम Vodafone Idea Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो इसका 2025 का पहला टारगेट 17 रुपए और दूसरा टारगेट 20 रुपए होने की संभावनाएं हैं। 

Read Also: Tata Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Vodafone Idea Share Price Target 2026 in Hindi

बता दूं की जब Vodafone Idea शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था तब इसकी कीमत 51 रुपए के आसपास थी। मगर आज इसकी कीमत इसके लिस्टिंग से भी कम है, यह सोचने वाली बात है की इतनी बड़ी कम्पनी होने के बाद भी इसके बिजनेस में इतना नुकसान और शेयर प्राइस में इतना कमी कैसे आगया?

2015 में अप्रैल महीने में इसकी कीमतों में काफी अच्छी उछाल देखी गई थी जिसके बाद इसकी कीमत 118.96 रुपए पर ट्रेड किया लेकिन उस दिन के बाद से आज तक कभी भी इसके शेयर प्राइस ने इस लेवल को टच नहीं किया है। इस दिन के बाद से इसकी कीमतों में लगातर दिरावत हुई है। 

वोदाफोन आइडिया के कारोबार में निश्चित रूप से बहुत कम सुधार ही होते आ रहे है, जिसके चलते कभी कभी ऐसा लगता है को कम्पनी अपने बिजनेस को लेकर गंभीर नहीं है, लेकिन खैर यह तो कम्पनी ही जानेगी। एक और बात बता दूं की Vodafone Idea टेलीकॉम सेक्टर की भारत की तीसरी सबसे बड़ी कम्पनी है। 

ऐसे में अगर मैं Vodafone Idea Share Price Target 2026 in Hindi की बात करूं तो 2026 का इसका पहला टारगेट 22 रुपए और दूसरा टारगेट 25 रुपए होने की संभावनाएं हैं। इसी कम और ज्यादा भी हो सकती है, यह पूर्ण रूप से कम्पनी के बिजनेस के ऊपर निर्भर करता है। 

Read Also: RCOM Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Vodafone Idea Share Price Target 2027 in Hindi

धीरे-धीरे Vodafone Idea अपनी बेहतर सर्विस की सहायता नए नए ग्राहकों को काफी तेजी से अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहा है। पिछले कुछ वर्षों मे देखे तो कंपनी ने काफी अधिक उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की है और अगर उपभोक्ता ऐसे ही कम्पनी के साथ जुड़ते रहे तो,

आने हर वाले वक्त मे कंपनी के ग्रोथ में अच्छी खासी तेजी दिखने की उम्मीद है और इसके लाभ मे भी काफी अच्छी वृद्धि हो सकती है। साथ ही कंपनी भी अपने नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में लगी हुई है इससे ग्राहकों को कई प्रकार की अच्छी अच्छी सर्विस प्रोवाइड की जा सकेगी। 

दोस्तों आपको तो मालूम ही होगा की जब से टेलीकॉम सेक्टर में मुकेश अंबानी ने जिओ कंपनी को लॉन्च कर काम रखा है तब से टेलीकॉम सेक्टर की कुछ कंपनियां पूरी तरह से बंद हो गई है, उन्हीं में से एक है Vodafone Idea, हांलकी यह पूरी तरह से बंद नहीं हुई है मगर काफी अधिक नुकसान का सामना इसको करना पड़ रहा है। 

अगर ऐसे में हम Vodafone Idea Share Price Target 2027 in Hindi की बात करें तो 2027 का इसका पहला टारगेट 30 रुपए और दूसरा टारगेट 38 रुपए तक जाने की उम्मीदें हैं। लेकिन कम्पनी में रिश्क भी काफी अधिक है, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे। 

Read Also: Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Vodafone Idea Share Price Target 2030 in Hindi

मैने आपको थोड़े देर पहले इनेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताया था, तो इससे होता ये है कि इसकी मदद से कम्पनी अपने उपभोक्ताओं को उनके सभी प्रश्नों का सही सही जानकारी उपलब्ध करवाती है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को कंपनी के ऊपर और भी अधिक विसवास हो गया है।

Vodafone Idea भी बदलते हुए टेक्नोलॉजी के अनुसार अपने बिज़नस को हुई बदल रहा है यानी अपडेट कर रहा है और कस्टमर को बेहतर सुबिधा प्रोवाइड करने हेतु कंपनी लगातर 5G तकनीकी पर काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी कर रहा है। बता दूज की कंपनी ने काफी सारे 5G Spectrum Bands भी गवर्मेंट से खरीदें है। 

इन 5G Spectrum Bands की मदद से कंपनी आनेवाले समय में भारत के हर कोने में अपने कस्टमर को बेहतर नेटवर्क सेवा प्रदान करने में सक्षम हो सकेगी। अभी भी कई जगहों पर VI का नेटवर्क नहीं मिलता यहां तक की मैं जिस जगह पर रहता हूं वहां भी केवल Jio का ही नेटवर्क मिलता है। 

अगर कम्पनी अपना थोड़ा भी विस्तार करने में सक्षम हो जाति है, तो फिर 2030 तक यह ठीक ठाक रिटर्न दे सकती है। अगर हम Vodafone Idea Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट 45 रुपए और दूसरा टारगेट 50 रुपए होने की संभावनाएं हैं। 

Read Also: Rites Share Price Target 2023, 2025, 2030

Vodafone Idea Share Price Target 2040 in Hindi

जिस तरह से Vodafone Idea (VI) अपने प्रतियोगी कंपनियों जैसे Jio, Airtel और BSNL को टक्कर देने के लिए लगातर नए नए तकनीकी के साथ अपने बिज़नस को अपडेट कर रहा है, उसे देख इतना तो जरुर उम्मीद किया जा सकता है की VI को आनेवाले समय में जरुर इसका फ़ायदा मिलेगा। 

वैसे बता दूं कि इस बात के चांसेस काफी कम है की यह कम्पनी 2040 तक मार्केट में टिक सकती है। भले ही इसके प्रतियोगी कम है मगर मार्केट काफी बड़ा है और कम्पनी की हालत ऐसे नहीं है की वह इस मौके का फायदा उठाकर अपने बिजनेस को फैला सके। 

हानलकी कंपनी लगातार अपनी ग्राहक सेवा को पहले से और भी बेहतर बनाने के लिए तथा अपनी डिजिटल पेशकशों को बढ़ाने के लिए कड़ी निवेश करती हुई नजर आ रही है। मुख्य रूप से इसमें नए डिजिटल उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने के साथ साथ अपनी स्वयं की देखभाल तथा ग्राहक सेवा प्लेटफार्मों में जरूरी सुधार करना शामिल है।

ऐसे में अगर हम Vodafone Idea Share Price Target 2040 in Hindi की बात करें तो 2040 का इसका पहला टारगेट 90 रुपए और दूसरा टारगेट 100 रुपए होने की संभावनाएं हैं। 2040 लॉन्ग टर्म है और लॉन्ग टर्म के प्रोडक्शन के गलत होने की चांसेस काफी अधिक होते है, ऐसे में मेरे द्वारा लगाया गया यह प्रिडिक्शन भी गलत हो सकता है। 

Read Also: Indian Infotech Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

(VI) Vodafone Idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 List in Table

YearTarget 1Target 2
2023₹10.10₹10.50
2024₹12₹14
2025₹17₹20
2026₹22₹25
2027₹30₹38
2030₹45₹50
2040₹90₹100

Vodafone Idea में रिश्क कितना है

Telecom सेक्टर में देखें तो इस सेक्टर की कंपनियों को हमेशा से ही अपने बिज़नस को हर समय नई टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रखना पड़ता है और इसके लिए समय समय पर काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती हैं। Vodafone Idea प्रति वर्ष नुकशान में होने के बाद भी अपने बिज़नस को चला रहा है, 

ऐसे में कंपनी के लिए बड़ी इन्वेस्टमेंट करना काफी मुश्किल होगा और आनेवाला दिनों में इसे अपने बिज़नस को चलाने में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है। वहीं अगर हम दूसरी रिस्क की बात करें तो Vodafone Idea के ऊपर काफी मात्रा में कर्ज का बोझ है। 

इसके ऊपर कर्ज काफी ज्यादा है और ब्याज ना चुका पाने के चलते कंपनी के ऊपर कर्ज भी काफी ज्यादा बढ़ता हुआ दिख रहा है, अगर इसी तरह से कर्ज का बोझ बढ़ेगा तो इससे कंपनी को अपने बिज़नस में और भी मुस्किलों का सामना करना पड़ेगा। सीधी भाषा में बोलूं तो Vodafone Idea में रिश्क काफी अधिक है। 

Vodafone Idea का भविष्य कैसा है

भविष्य के हिसाब से अभी Vodafone Idea का बिज़नस काफी ज्यादा नाजुक नजर आ रहा है। भले ही कम्पनी का मैनेजमेंट अपने बिज़नस को रिकवर करने हेतु काफी सारे अच्छे अच्छे फैसले लेते हुवे दिखाई दे रहा है, लेकिन इसके बाद भी भविष्य के हिसाब से निवेश हेतु कंपनी बिल्कुल भी अच्छी नहीं दिखाई दे रही।

VI का मैनेजमेंट धीरे धीरे अपने बिज़नस को पटरी पर लाने के लिए अपने ग्राहकों के रिचार्ज प्लान की कीमतों को धीरे धीरे बढ़ा रहा है। कंपनी को इसका फायदा भी हुआ है, कम्पनी के Average Revenue Per User में बढ़ोतरी होता हुआ दिख रहा है। मगर कीमत बढ़ने से Users को प्रोब्लम हो रहा है और इस बात का भी डर है की कहीं बढ़ती कीमत के चलते ग्राहक कम्पनी को न छोड़ दें।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Vodafone Idea में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 

FAQs:

1. What is the future of Vodafone Idea share price?

Vodafone Idea का Future कुछ खास नहीं है, अगर आपको ज्यादा तगड़ा रिटर्न चाहिए तो आप इस कम्पनी में निवेश न करें, दूसरी कम्पनी में निवेश करें।

2. क्या Vodafone Idea कर्ज मुक्त कम्पनी है?

जी नहीं! Vodafone Idea कोई कर्ज मुक्त कम्पनी नहीं है इसके उपर भारी मात्रा में कर्ज है।

Conclusion (Vodafone Idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने Vodafone Idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद करता हूं की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया VI Share Price Target के बारे में जानने को मिला होगा। 

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं अपने Visitors को सही और एकदम सटीक जानकारी प्रोवाइड करूं। हांलकी मैं भी इंसान ही हूं, इसलिए गलतियां मुझसे भी हो जाति है। अगर आपको अभी भी कम्पनी से संबंधित कुछ क्वेश्चन करने हैं, तो आप कॉमेंट करके कर सकते हैं। 

हम आपके क्वेश्चन का एन्सर्स जरूर देंगे। साथ ही अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे शेयर करें और 5 स्टार रेटिंग दें और अगर आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है तो हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर जरूर जुड़े, इससे आपको हमारे आने वाले नए पोस्ट्स सबसे पहले मिलेंगे। 

धनयवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

4.5/5 - (2 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top