WazirX से बिटकॉइन कैसे खरीदे | बिटकॉइन खरीदने का सबसे आसान तरीका (2023)

Hello दोस्तों, आज मैं आपको बताने वाला हूं की WazirX से बिटकॉइन कैसे खरीदे अगर आप भी वजीरएक्स का उपयोग करके Bitcoin खरीदना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को शुरू से आखिर तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि इसमें हम आपको आसान शब्दों में बताएंगे कि 

आप WazirX से बिटकॉइन कैसे खरीद सकते हैं। साथ ही मैं आपको WazirX कैसे डाउनलोड करे के बारे में भी बताऊंगा और इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में भी हम बात करेंगे। ताकि आपको पता चल सके की WazirX एक Safe और Secure Platform है, बिटकॉइन खरीदने के लिए।

पहले ही बता दूं की आप WazirX से न केवल बिटकॉइन खरीद सकते हैं बल्कि इससे अन्य Cryptocurrency भी आसानी से खरीद सकते हैं। तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा वक्त गंवाए बिना जानते हैं की आप WazirX से Bitcoin कैसे खरीदे लेकिन उससे पहले मैं आपको इसके बारे में थोड़ा बहुत बता देता हूं। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

WazirX क्या है और कैसे डाउनलोड करे

दोस्तों WazirX भारत का नंबर 1 Crypto Exchange Platform है, जहां से आप आसानी से कोई भी Cryptocurrency खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी और यह एक भारतीय कम्पनी है। इसका हेडक्वार्टर मुंबई शहर में स्थित है।

यहां आप न केवल Crypto खरीद सकते हैं बल्कि Crypto बेच भी सकते हैं। यह वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा लोकप्रिय Crypto Exchange Application है। बता दें की यह एक लिगिल और ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है। इसलिए अगर आपको चिंता जो रही है की कहीं आपके पैसे इसमें गायब न हो जाए,

तो चिंता छोड़ दीजिए। क्योंकि यह पूरी तरह दे Secure और Safe है। बता दें की अभी इसका उपयोग 1 करोड़ से भी अधिक लोग करते हैं जिन्होंने अभी तक इसमें $25 Billion से भी अधिक का Trade किया हुआ है। और हम भी क्रिप्टो खरीदने के लिए इसी का उपयोग करते है।

बता दें की Wazirx ने भी कुछ ही साल पहले अपना खुद का Crypto Token WRX लॉन्च किया है,  जहाँ से काफी सारे लोग इसकी Mining करते है। WazirX आपको कई ऐसे Features Provide करता है, जोकि एक Crypto Trader के लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।

उदाहरण के लिए – Charting, Trade History, Real-Time Open Order Books, Deposit और Withdrawals

यदि आप इसको डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करके भी इसको डाउनलोड कर सकते हैं। आपको जानकर खुशी होगी की यह App एकदम मुफ्त है, इसका Use करने हेतु आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होगा। चलिए अब जानते हैं की WazirX से Bitcoin कैसे खरीदे 

यह भी पढ़ें : क्या Cryptocurrency Safe है?

WazirX से बिटकॉइन कैसे खरीदे 

वैसे तो Wazirx से Bitcoin खरीदने का तरीका एकदम सिंपल है, लेकिन शुरुआत में लोगों को दिक्कत होता ही है बिटकॉइन खरीदने में। और जो पहले से बिटकॉइन या कोई अन्य कॉइन खरीद रहे है उन्हें मालूम होगा की WazirX से बिटकॉइन कैसे खरीदे 

लेकिन काफी सारे लोग नए है, इसलिए उन्हें बिटकॉइन खरीदना नहीं आता। सुनने में तो यह एक पेचीदा प्रोसेस लगता है, लेकिन वास्तविक में है नहीं। आप Wazirx का उपयोग करके निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके बिटकॉइन खरीद सकते हैं – 

#Step1. Wazirx पर Account कैसे बनाये

WazirX से बिटकॉइन खरीदने के लिए आपके पास इसमें अकाउंट होना आवश्यक है। जब आप इसमें अपना अकाउंट बना लेते हो तब आप बिटकॉइन खरीद सकेंगे। इसके लिए आपको Phone Number और Email ID की जरूरत पड़ने वाली है। 

अगर आपके पास ये चीजें है तो आप सर्वप्रथम इस  इस लिंक पर क्लिक करके WazirX Download करे। इसके बाद आपको इस App को Open करना है और Sign up केडी बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके Email पर एक Verification Link सेंड होगा, जो अगले 30 मिनट्स के लिए Valid रहेगा। 

उस लिंक पर क्लिक करके आपको अपने Account को Verify करना है। जैसे ही आप ऐसा करते हैं आपको Account इसमें बन जायेगा। अब आपको अपने अकाउंट में login करना है और कुछ Basic Details भर के आगे बढ़ना है। बता दूं की यहां आपको गलत जानकारी नहीं भरना है, आपको यहां सही जानकारी ही भरना है।

अगर आप गलत जानकारी डाल दोगे तो आपको Transaction के समय दिक्कत आ सकती है। 

यह भी पढ़ें : क्या Cryptocurrency लीगल है? 

#Step2. Mobile & KYC Verification कैसे करे

Account बना लेने के बाद आपको KYC पूरा करना होगा। पहले वाले स्टेप में आपने Gmail को Verfi किया था लेकिन अब आपको इसमें अपना Phone Number भी Verify करना होगा। आपके मोबाइल नंबर पर WazirX की तरफ से OTP भेजा जाएगा,

जिसे आपको यहां दर्ज करना है जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर पूरी तरह से वेरिफाई हो जायेगा। इसके बाद KYC Verification करना होगा, इसके लिए आपके पास Pan Card, Adhar Card, Age 18+ आदि चीजें होना चाहिए। सबसे पहले आपको Pan Card का फोटो खींच के यहां Uoload करना है।

फिर आधार कार्ड भी अपलोड करना है और नंबर भी दर्ज करना होगा, लेकिन दोस्तों ध्यान रहे आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। तभी इसमें आपका KYC पूरा हो सकेगा। फिर आपको अपना Personal Details जैसे की नाम, जन्म तारीख, आदि चीजों को भी यहां सबमिट करना है। 

#Step3. Bank Details कैसे Add करे

अरे… मैं तो आपको बताना ही भूल गया! 

आपको WazirX के बारे में यह जरूर पता होना चाहिए की बिटकॉइन खरीदने हेतु WazirX P2P (Person To Person) मॉडल का उपयोग करता है। क्योंकि यह एक Cryptocurrency एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है। जहां एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को बिटकॉइन बेच भी सकता है और उससे बिटकॉइन ले भी सकता है।

ऐसे में यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है कि Bitcoin खरीदने और बेचने हेतु आप उस Bank Account का उपयोग करें जिसमें आप आसानी से Payment के लिए UPI का भी इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि जब आप अपने सभी Details Submit करते है तो अकाउंट Verified होने में कुछ समय वेट करना पड़ता है।

यह तुरंत ही Verify नहीं होता इसमें 24 से 48 घण्टे तक का समय भी लग सकता है और एक बार जब आपका एकाउंट पूरी तरह से Verified हो जाये तब Wazirx से आप आसानी से Bitcoin खरीद सकते है, बिटकॉइन खरीदने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : क्रिप्टोकरेंसी के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?

#Step4. WazirX से बिटकॉइन खरीदने का तरीका

Dosto अब हम बात करने वाले है की Wazirx से बिटकॉइन कैसे खरीदे के तरीके के बारे में। 

WazirX से बिटकॉइन खरीदने के लिए आपको सबसे पहले Wazirx के Wallet में पैसे Add करने होंगे उसके बाद आप बिटकॉइन की क्वांटिटी को चुन कर उसे खरीद सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योकि Wazirx डाइरेक्ट बैंक से पैसे कटवा कर Bitcoin खरीदने का सुविधा प्रोवाइड नहीं करता। 

जब Wazirx के Wallet में पैसे Add हो जाए, तब इसके आगे की प्रोसेस सेम 2 सेम पेटिएम की तरह ही है। जिस प्रकार Paytm में आप पैसे Add करते है ठीक वैसे ही आपको Wazirx के Wallet में भी पैसे Add करने होंगे। 

पैसे एड करने के लिए सबसे पहले आपको Wazirx Application Open करना होगा फिर Fund Option में जाकर जितने के आपको बिटकॉइन खरीदने है उतने रुपए Add करने होंगे। दोस्तों आप जितना चाहे उतना पैसा Add कर सकते है, अधिकतान इसमें आप 4.99 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। 

लेकिन कम से कम आपको 100 रूपये Add करना ही होगा, इससे कम आप इसमें एड नहीं कर सकते हैं। आपने जितने रुपए का Portfolio बनाया होगा Bitcoin में निवेश करने के लिए आपको Wallet में उतने ही पैसे Add करने है। 

वालेट में पैसे Add करने के बाद आपको Quick Buy Tab पर Tap करना होगा, जहाँ पर आपको बिटकॉइन दिखेगा और बिटकॉइन के सामने Buy का बटन दिखेगा, उसमें आपको कि्लक करना है। इसके बाद आप जितने रूपये का भी बिटकॉइन खरीदना चाहते है उस एमाउंट को भर दें। 

उसके बाद उतना पैसा आपके वालेट से कट जायेगा और Bitcoin आर्डर डिटेल/ पोस्टफोलियो में Add हो जायेगा। तो Friends ये था WazirX Se Bitcoin Kaise Kharide के तरीके। इस तरीके का उपयोग कर आप आसानी से बिटकॉइन खरीद सकते हैं। 

#Step5. WazirX से बिटकॉइन कैसे बेचे

दोस्तों मैंने अभी ही आपको WazirX Se Bitcoin Kaise Kharide के बारे में बताया। लेकिन अब आपके मन में यह सवाल होगा कि इस बिटकॉइन को कैसे बेचे 

तो चलिए बिटकॉइन बेचने के बारे में भी जान लेते हैं Wazirx में बिटकॉइन बेचने का बहुत ही सिम्पल सा प्रोसेस है। इसके लिए आपको Sell वाले बटन पर कि्लक करना है, जिससे आप इसे चाहे तो तुरंत ही बेच सकते है। जब सेक्सेसफुली सेल हो जायेगा तब कुछ ही सेकंड में आपके पैसे आपके वालेट में फिर से Add हो जायेगा। 

इस तरह से दोस्तों आप बिटकॉइन खरीद और बेच सकते है मतलब की इनवेस्ट कर सकते है और इससे अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते है। 

यह भी पढ़ें : Pi Network क्या है और एक पाई की कीमत क्या है?

क्या WazirX Legal है

मैंने आपको WazirX से Bitcoin कैसे खरीदे के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है। लेकिन अगर आपके मन में अभी भी यह डाउट होगा की क्या WazirX Legal है या नहीं तो चलिए इसके बारे में भी आपको मैं बता दूं। 

बता दूं की हर किसी का यह सबसे बड़ा सवाल है कि क्या WazirX Legal है 

इसका जवाब है “हाँ यह Legal”, अब सवाल आता है कि यह कैसे Legal है, कोई सबूत है इसका लीगल होने का 

तो बता दूं की India में किसी भी व्यक्ति के द्वारा बिटकॉइन खरीदने के लिए किसी भी बैंक एकाउंट का इस्तेमाल नही किया जा सकता है, बल्कि किसी Cryptocurrency Exchange Platform के वालेट से ही आपको बिटकॉइन खरीदना होगा। 

जिसका साक्षात उदाहरण है WazirX P2P मतलब की Person 2 Person Model, जिस पर WazirX का बिजनेस चलता है। जिसका उपयोग कर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से Bitcoin की खरीदारी और बिक्री कर सकता है। जो की भारत में पूरी तरह से लीगल है। 

लेकिन इसमें आप Durect किसी बैंक से ट्रांसक्शन नही कर सकते है। बिटकॉइन खरीदने और बेचने के लिए सिर्फ और सिर्फ वालेट का ही उपयोग किया जा सकता है। इसलिए Wazirx बिलकुल सुरक्षित है जिसमें आप 24×7 खरीदारी या बिक्री कर सकते है, वो भी बिना किसी परेशानी के।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs: 

1. क्या हम वजीरक्स से पैसे निकाल सकते हैं?

जी हां दोस्तों, WazirX के Wallet में जो आपके पैसे होंगे उसे सबसे पहले आपको Wallet से Withdraw करना होगा, उसके बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे। 

2. वजीरक्स में पैसा जमा करने में कितना समय लगता है?

एक बार जब आपका WazirX में अकाउंट पूरी तरह से Verify हो जाता है तब इसमें आप सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक कभी भी पैसे को जमा कर सकते हैं और इसमें किसी भी तरह से कोई भी प्रोब्लम नहीं आएगा। 

3. वज़ीरक्स को कौन से बैंक समर्थित करते हैं?

WazirX को एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, वज़ीरक्स पंजाब नेशनल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, फेडरल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई और डॉयचे बैंक से जमा का समर्थन प्राप्त है। 

Conclusion (WazirX से बिटकॉइन कैसे खरीदे) 

तो दोस्तों, इस लेख में आपने जाना की WazirX से बिटकॉइन कैसे खरीदे उम्मीद है की आपको पूरी चीजें विस्तार से समझ आगायी होंगी। अब आप आसानी से बिटकॉइन खरीद सकेंगे। लेकिन अगर आपके मन में भी कोई डाउट या संदेह होगा तो कृपया कॉमेंट करके जरूर अपनी बात रखें। 

साथ ही इस पोस्ट को अन्य लोगों तक शेयर करें ताकि वो भी बिटकॉइन खरीदने के तरीकों के बारे में जान सके। और इसको 5 Star Rating देना तो बिल्कुल भी न भूलें। मैने कोशिश किया है की आपको Wazirx के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूं लेकिन अगर अभी भी कुछ छूट गया हो या हमसे कुछ गलती हुआ हो तो उसके लिए हम माफी चाहते है।

किंतु दोस्तों अगर आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है तो फिर आप हमारे साथ हमारे Whatsapp और Telegram पर जुड़ सकते हैं। क्योंकि वहां हम इसी तरह की जानकारी अक्सर लाते रहते है। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

3/5 - (2 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top