निवेशकों के लिए अभी तक यह साल 2022 काफी मुश्किल भरा रहा है। इस साल share बाजार में काफी अधिक उतार-चढ़ाव हुआ, जिसकी वजह से बहुत सी companies के share price में भारी गिरावट आई है।
लेकिन इस मुश्किल दौर में भी कुछ कंपनियों ने अपने investors को छप्पड़ फाड़ कर Multibagger return दिया है।
Gensol Engineering Ltd इन्हीं में से एक है जिसने पिछले एक साल के दौरान अपने investors को काफी ज्यादा लाभ दिया है। इस दौरान कंपनी के share price में 2700 फीसदी से ज्यादा का जबरदस्त उछाल देखा गया है।
आइए जानते हैं कि इस साल यानी 2022 में Gensol Engineering Ltd का share performance कैसा रहा है?
1 वर्ष पहले यही 24 अगस्त 2021 को कंपनी के share price 53.63 रुपये थी। जो अब बढ़कर 1548 रुपये हो गई है।
कंपनी ने पिछले एक साल के दौरान BSE पर अपने investors को 2700 प्रतिशत से ज़्यादा का प्रॉफिट दिया है।
वहीं, अगर इस वर्ष की अब तक के performance की बात किया जाए तो कंपनी के share की कीमत में 1184.10 रुपये का काफी बढ़िया उछाल देखा गया है।
अगर बात किया जाए पिछले 1 महीने की, तो इस दौरान भी investors को अच्छा खासा return मिला है। Company के share की कीमत महीने में 67.34 प्रतिशत बढ़ी है।
अहमदाबाद में स्थित यह कंपनी अपने इंजीनियरिंग समाधानों के लिए प्रसिद्ध है। फिलहाल यह कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए चर्चा में है।
2022 के सबसे सस्ते शेयर कौन से है? (Top 9 Shares) मिलेगा दमदार रिटर्न