केंद्र सरकार ने किसानों के लिए बहोत पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड की योजना चला रखी थी.
जिसमे किसान को बिना गारंटी के Loan मिल जाता है
किसान किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा पूरे 3 लाख तक Loan ले सकता है
इस स्कीम में अब बदलाव हो चुके है, क्योंकि पहले इस स्कीम के तहत किसान केवल 1 लाख तक loan ले सकते था.
लेकिन किसानों की जरूरतों को ध्यान देते हुए केंद्र सरकार ने इसकी राशि को 3 लाख तक कर दिया है.
यदि आप भी एक किसान है और क्या आप भी इस कार्ड को बनवाना चाहते है,
तो आपके नाम पर खेत होनी चाहिए, Loan लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 75 साल के बीच में होनी चाहिए.
और आपकी खतौनी (भू - लेख) किसी बैंक या कोई अन्य सस्था के पास बंधक नही होनी चाहिए.