ढेरों यूजर्स को अब मिलने लगा 5G सिग्नल और स्क्रीन पर दिखने लगा 5G !

भारत में 5G का आधिकारिक Rollout होने के बाद Airtel ने 8 देशों में 5G सेवाओं की शुरआत कर दी है 

कई लोगो के फोन में 5G लिखा आ रहा है और 5G नेटवर्क भी मिल रहा है 

भारत में Airtel Users को देश के 8 शहरों में इसका फायदा मिलने लगा है 

अगर आप उन गिने - चुने शहरों में रहते है जहां 5G सेवाएं मिलना शुरू हो गया है ,

तो आपको स्मार्टफोन में 5G की नया साइन देखने को मिल जायेगा।

Airtel भारत के इन 8 शहरों में यह सेवा उपलब्ध करा रहा है -

दिल्ली वाराणसी मुंबई बेंगलुरु सिलीगुड़ी चेन्नई कोलकाता और हैदराबाद

अगर आप इन शारहो में रहने वाले और Airtel Users है तो अगर आपके पास 5G फोन है तो आप तुरंत अपने फोन की ये सेटिंग बदल दे,

ये सेटिंग को बदलने के लिए नीचे लिखे हुए Stap को Follow करे 

1. सेटिंग्स बदलने की लिए आपको 'Mobile Networks' या फिर 'SIM Cards & Mobile Networks' विकल्प पर Click करना होगा।

2. अब आपको 'Network Mode' या फिर 'Preferred Network Type' में जाने के बाद आपको 5G नेटवर्क टाइप को चुनना होगा। 

3. 5G Device में 5G (Auto) विकल्प चुनने के बाद Device 5G सिग्नल्स सर्च करेगा और यह नेटवर्क उपलब्ध होने पर स्क्रीन पर 5G दिखने लग जायेगा।

फोन के Screen पर 5G दिखने का मतलब है आपको 5G नेटवर्क मिलना शुरू हो गया है

अगर यह जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करना न भूले /