Affiliate Marketing: हर महीने लाखों कमाने का तरीका

दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा Affiliate Marketing क्या है? इसके बारे में

अगर आप भी हर महीने घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आगे जरूर पढ़ें

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपके पास सोसल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर या खुद का वेबसाइट होना चाहिए

क्योंकि इन्हीं के माध्यम से आप Affiliate Marketing करेंगे 

आप Amazon, Flipkart या Clickbank जैसे E-commerce Sites पर जाकर उनका Affiliate Program Join कर सकते है 

सफलतापूर्वक Join कर लेने के बाद आपको उस Product को चुनना है जिसे आप बिकवाना चाहते हैं 

आपको अब उस Product का एक अलग से लिंक मिलेगा, जिसे कॉपी करके आपको सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म या अपने वेबसाइट पर डालना है

अब जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करेगा और Product को खरीदेगा तब आपको उसका कमीशन मिलेगा

बस दोस्तों इसी तरह से होती है Affiliate Marketing से कमाई, जो की काफी अच्छी है

Affiliate Marketing का सबसे बड़ा फायदा यह है की यहां आपको अधिक Traffic की जरूरत नहीं है

अगर जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोसल मीडिया पर शेयर जरूर करें