बोर्ड एग्जाम में कैसे उत्तर लिखे - जिससे आपका नंबर बड़ेंगे

आज के इस लिखे में मै आपको CBSE बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त करने के 10 टिप्स बताऊंगा जो आपको एग्जाम में हाई स्कोरिंग उत्तर लिखने में मदद करेगा

1. बुद्धिमानी से प्रश्न का चयन कर- आप जिस भी प्रश्न को हल करना चाहते है, उससे पहले पूरे प्रश्न पेपर को अच्छे से पड़ ले।

2. उन प्रश्नों से शुरू करें जिन्हे आप जानते है - आपको उन प्रश्नों को पहले हल करने चाहिए जो आपको अच्छे से आता है, क्योंकि इससे आपका आत्मविश्वास बड़ेगा

3. स्पष्ट और सरल भाषा में उत्तर लिखे - आपको प्रश्नों के उत्तर अपनी भाषा में लिखना चाहिए और वह स्पष्ट और समझने में आसान होना चाहिए

4. उचित उत्तर लिखे - आपने उत्तर को लंबा दिखाने के लिए लंबा चौड़ा उत्तर न लिखे । उतना ही उत्तर लिखे जितना लिखने के लिए कहा गया हो

5. बड़े शब्दों को छोटा करने से बचे - आपको शब्दों के लिए संक्षिप्त अक्षर या छोटे प्रारूपो में लिखने से बचना चाहिए, जैसे अंग्रेजी में Have को hv या hav और Should को Shud ना लिखे 

5. बड़े शब्दों को छोटा करने से बचे - आपको शब्दों के लिए संक्षिप्त अक्षर या छोटे प्रारूपो में लिखने से बचना चाहिए, जैसे अंग्रेजी में Have को hv या hav और Should को Shud ना लिखे 

6. स्पेस बनाए रखे और ओवरराइट न करे -    उत्तर लिखने समय ओवरराइट न करे शब्दों में स्पेस बनाए रखे और सुनश्रित करे की प्रेत्येक शब्द अलग अलग हो

7. उत्तर पॉइंट में लिखे -    उत्तर सटीक और Point में लिखे अपने उत्तर की साइज बड़ाने की लिए एक शब्द को बार बार न दोहराएं 

8. साफ Handwriting में उत्तर लिखे -   Handwriting को साफ रखे ताकि पड़ने में आसानी हो यदि आवश्यक हो तो चित्र भी बनाए इससे भी आप अपने उत्तर की अच्छे से समझा सकेगें

9. सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करे -   CBSE बोर्ड एग्जाम में गलत उत्तर लिखेने के कोई नेगेटिव मार्किंग नही है। इसलिए एग्जाम में सभी प्रश्नों का उत्तर लिखने का प्रयास करे

10. सबमिट करने से पहले अपने उत्तर को अच्छे से चेक करले -   एक बार जब आप लिखना समाप्त कर लेते है तो आपने कोई प्रश्न छोड़ा है या नही सुनिश्रित करने के लिए अपने उत्तर पुस्तिका को दोबारा चेक करे ।