जानी मानी कंपनी Google पर 113.04 मिलियन डॉलर यानी करीब 936 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने गुगल प्ले स्टोर की पॉलिसी को लेकर इतना जुर्माना लगाया है
CCI ने Google को अपने पॉलिसी में बदलाव लाने का आदेश दिया है
CCI के मुताबिक, भारतीय UPI Apps को Google Play स्टोर पर भुगतान के विकल्प के रूप में शामिल नहीं किया गया था
आयोग ने जांच पड़ताल में पाया की Google Pay के लिए "इंटेंट फ्लो प्रक्रिया" का निर्माण किया गया और अन्य UPI Apps के इस्तेमाल के लिए "कलेक्ट फ्लो प्रक्रिया" से ही हो सकता है
सख्ती के पश्चात Google ने अब भारतीय यूपिआई को भुगतान के विकल्प में जगह दे दिया है, इन्हें भी इंटेंट फ्लो प्रक्रिया से जोड़ दिया गया है
सिर्फ यही नहीं बल्कि Google पर एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में अपनी स्थिति का दुरुपयोग कर प्रतिस्पर्धा को बाधित करने का इल्जाम भी है