टाटा ग्रुप का एक स्टॉक जिसका नाम तेजस नेटवर्क है उसने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है
कंपनी के स्टॉक प्राइस 71 रूपये से बढ़कर सिर्फ 2 साल में ही 710 रुपए पहुंच गए
यही की 2 सालों में निवेशकों की संपति 10 गुना बढ़ी है
स्माल कैप स्टॉक तेजस नेटवर्क का BSE पर कीमत 710 रुपए से ऊपर है
मंगलवार को यह स्टॉक 2.38 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹710.59 रुपए पर क्लोज हुआ
10 अक्टूबर को इस स्टॉक ने 772 रुपए के 52 Week High को छुआ था
यदि किसी ने इसमें 2 साल पहले 1 लाख रुपए निवेश किया होता तो आज उसके 1 लाख, 10 लाख रुपए बन चुके होते
Top 4 Defence Stock in India के बारे में जानने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें
Click Here