कमाना है शेयर बाजार से करोड़ों, तो गांठ बांध लो वारेन बफेट की इन बातों को

दोस्तों आज मैं आपको महान इन्वेस्टर वारेन बफेट के कुछ नियमों के बारे में बताऊंगा

यदि आप शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इनके बारे में जरूर पता होना चाहिए

आप जिस बिजनेस को समझ नहीं पा रहे हैं, उसमें आपको पैसा नहीं लगाना चाहिए

इज्जत कमाने में 20 साल लगते है और गंवाने में केवल 2 मिनट

बाजार में लोग जब लालची बने तो आप बाजार से दूर रहो और जब सब दूर रहे तब आप लालची बनो

अगर आप बिना जरूरत के कोई चीज खरीदते हैं, तो जल्द ही आपके जरूरत की चीजें बिक सकती है

कोई चीज किसी के लिए स्मार्ट हो सकती है और किसी अन्य के लिए वही चीज स्टूपिड थिंग

वारेन बफेट ने बताया शेयर बाजार से करोड़पति बनने का सिक्रेट, जानें आप भी

10 हजार का पोर्टफोलियो, इन कम्पनीयों पर रख सकते हैं नजर

इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े