इस तरह से आप भी बच सकते हैं शेयर बाजार से होने वाले नुकसान से

दोस्तों शेयर बाजार में आज हर कोई निवेश कर पैसा कमाना चाहता है

लेकिन इसमें काफी रिश्क भी होता है, जिसके चलते कई लोगों का यहां काफी नुकसान भी हो जाता है

आज मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे इन नुकसान से बच सकते हैं

1. निवेश से पहले कम्पनी का अच्छे से रिसर्च करें, देखें की कम्पनी क्या काम करती है, प्रॉफिट कितना है, कर्ज कितना है, प्रतियोगी कम्पनी कौन कौन से हैं, फ्यूचर प्लान क्या है, रिश्क क्या है आदि

2. कभी भी किसी दूसरे की बातों में आकर इन्वेस्टमेंट न करें, खुद की तसल्ली के बाद ही निवेश करें

3. आपको अगर किसी स्टॉक में थोड़ा भी डाउट हो तो उससे हो सके तो दूर हो जाएं

4. जब लोग मार्केट से डरे तब आपको लालची बनना है और जब लोग लालची बने तब आपको डरना है

5. हमेशा लंबे समय के लिए ही निवेश करें

6. उधार लेकर कभी भी निवेश नहीं करें, इससे आपको भरो नुकसान उठाना पड़ सकता है

Shiba Inu कीमत 2030 तक कितना हो सकता है? जानिए आसान शब्दों में

इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े