लाखों - करोड़ो कमाने वाला इन्वेस्टर बनना है, तो इन 5 बातों को गांठ बांध लो

आज मैं आपको 5 बातें बताऊंगा जिन्हें आपको ध्यान में रखना है तभी आप शेयर बाजार से नोट छाप सकेंगे

शेयर बाजार में अगर सोच समझ कर निवेश किया जाए तो यहां से काफी अच्छे पैसे कमाएं जा सकते हैं

वारेन बफेट का लोकप्रिय मंत्र शेयर तभी खरीदें जब वैल्यूएशन सही कीमत पर हो

जब मार्केट लगाते गिरने लगे तो आपको मार्केट से दूर नहीं जाना है बल्कि यही सहीं समय है निवेश करने का

हमेशा लंबे समय के लिए ही निवेश करें और कर्ज मुक्त कंपनियों पर ही निवेश करें

साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी काफी अधिक होना चाहिए

Undervalued Stocks पर भी ध्यान दें क्योंकि ऐसे स्टॉक्स हमेशा छप्पन फाड़ रिटर्न दे देते हैं

यहां धैर्य बनाए रखना काफी जरूरी है, आपको धैर्य बनाए रखना है तभी आप यहां से पैसे कमा सकोगे

ऐसे ही शेयर बाजार के बार में सीखने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करें

और हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ें वहां हम अक्सर नए शेयर बाजार के बारे में हमेशा कुछ न कुछ डालते रहते हैं

इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े