कमाई का मौका: लिस्टिंग के पहले ही 235 रुपए प्रीमियम पर पहुंच गया यह IPO, हो सकती है बंपर कमाई

अगले मंगलवार यानी की 22 नवंबर 2022 को एक नए स्टॉक की लिस्टिंग होनी है

कयास टेक्नोलॉजी का यह IPO 10 से 14 नवंबर तक निवेशकों के लिए जारी किया जाएगा

जिसमें ₹530 के Public Issue को 34.16 गुना सब्सक्राइब किया गया है

इसी बीच ग्रे मार्केट भी इस IPO को लेकर काफी पॉजिटिव संकेत दे रहा है

वर्तमान में कयास टेक्नोलॉजी की कीमत 253 रुपए पर स्टॉक है

आप चाहे तो इसमें निवेश कर सकते हैं इससे बंपर कमाई होने का अंदाजा है

शेयर बाजार काफी रिश्क भरा होता है इसलिए हमारा सुझाव यही रहेगा की आप इनमें निवेश करने से पहले एक बार खुद से रिसर्च जरूर का लें

इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम पर जुड़े