लोन लेते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें - Paisa Verse

कभी न कभी वक्त ऐसा आ जाता है, जब इंसान को लोन लेना पड़ जाता है

लेकिन पहले कभी लोन न लेने के कारण उन्हें इस बारे में कोई नॉलेज नहीं रहती

इसलिए आज हम आपको लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य बातों को बताएंगे

कोशिश करें कि हमेशा लोन बैंक से ही लें,

साथ ही सभी बैंको की ब्याज दर का भी पता कर लें, जिसका ब्याज दर सबसे कम हो उसी बैंक से लोन ले

IMI उतना ही रखवाए जितना आप हर महीने आसानी से चुका पाएं

किसी ब्रोकर के चक्कर में भूलकर भी न पड़ें, खुद बैंक जाकर लोन लें

इन बातों को ध्यान में रखकर आप लोन ले सकते हैं

₹5 से कम कीमत वाले 5 धांशु स्टॉक्स, जो देंगे भविष्य में आपको तगड़ा रिटर्न - Paisa Verse

इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े