इस जगह छिपा है 'बहुत बड़ा खजाना', अरबपतियों के पैसे से शुरू हुई खोज
इस जगह छिपा है 'बहुत बड़ा खजाना', अरबपतियों के पैसे से शुरू हुई खोज
इस list में बिल गेट्स, अमेजन के मालिक जेफ बेजोस, बिजनेसमैन और कई पॉलिटिशियन माइकल ब्लूमबर्ग जैसे अरबपतियों का नाम शामिल है।
खजाने की इस खोज को ग्रीनलैंड के पश्चिमी तट पर की जा रही है। ग्रीनलैंड एक स्व-शासित country है, लेकिन उसपर डेनमार्क का कंट्रोल है।
जलवायु संकट के कारण ग्रीनलैंड के बर्फीले पहाड़ बहुत ही तेजी से पिघल रहे हैं। जिससे बर्फ के अंदर दबे काफी सारे चीजें बाहर निकल रही है।
बिल गेट्स और जेफ बेजोस जैसे कई अरबपतियों को लगता है कि ग्रीनलैंड के डिस्को आइलैंड और नुसुआक पेनिनसुला के पहाड़ियों और घाटियों के नीचे बहुमूल्य पदार्थों का विशाल भंडार है।
CNN से बातचीत में Kobold Metals के CEO कर्ट हाउस ने कहा है की हमलोग एक ऐसे खजाने की खोज रहे हैं जो दुनिया का सबसे बड़ा या दूसरे सबसे बड़ा nickel और cobalt का भंडार हो सकता है।
खजाने की खोज में 30 जियोलॉजिस्ट्स, कुक्स, पायलट्स, जियोफिजिसिस्ट्स और मैकेनिक्स लगे हुए हैं। क्रू इसके मिट्टी के सैंपल्स ले रहे हैं, ट्रांसमीटर लगे ड्रोन और helicopter के जरिए electromagnetic फील्ड की तलाश की जा रही है।
अडानी के छूते ही 100 से 450 पहुंच गया इस कंपनी का stock price