आपने रास्तों पर भी देखा होगा की वहां के आसपास के इलाकों के दूरी लिखी हुई होती है
लेकिन ज्यादा दूर वाले क्षेत्रों की दूरी ज्ञात नहीं हो पाती
ऐसे में आप Google की मदद से इस दूरी को ज्ञात कर सकते हैं
इसके लिए मैं सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Open करूंगा
उसके बाद मुझे ज्ञात करनी है दिल्ली तक की दूरी और मैं रायपुर में रहता हूं
तो मैं सर्च करूंगा रायपुर से दिल्ली तक की दूरी, उसके बाद गूगल मेरे सामने रिजल्ट्स निकाल के रख देगा
इसी प्रकार आप भी अपने इलाके से कहीं तक की भी दूरी निकाल सकते है