महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया उदय पुर, मेवाड़ में सिसोदिया राजपूत राजवंश थे। महाराणा प्रताप सिंह वीरता, बहादुरी और युद्ध कला के लिए जाने जाते है ।

वे उन शुरविरो में से है जो आखरी सांस तक मेवाड़ की रक्षा किया आइए इनके बारे में कुछ रोचक बातो की जानते है ।

1- महाराणा प्रताप सिंह का जन्म मेवाड़ में 9 मई 1540 में हुआ था। 

1- महाराणा प्रताप सिंह का जन्म मेवाड़ में 9 मई 1540 में हुआ था। 

3- महाराणा प्रताप 7 फिट 5 इंच लंबी कद काठी वाले भारत के सबसे मजबूत युद्धाओ में से थे ।

4- महाराणा प्रताप का वजन 110 किलो से अधिक था।

5- महाराणा प्रताप के भाले का वजन 80 किलो उनकी दो तलवारे जो 208 किलो का था और उनका कवच लगभग 72 कोलोभारी था।

6- महाराणा प्रताप की 11 पत्नियां थी जिसमे से वे महारानी अजाब्दे पंवार को ज्यादा पसंद करते थे ।

7- महाराणा प्रताप के 11 बेटे और 5 बेटीया थी । और उनके सभी विवाह राजनीतिक गठबंधक थे। 

8- महाराणा प्रताप का घोड़ा, चेतक, अपने स्वामी के प्रति वफादारी के लिए जाना जाता है। चेतक एक बहुत ही ताकतवर घोड़ा था दौड़ते वक्त उसकी रफ्तार बहुत तेज हो जाती थी।

9- महाराणा प्रताप सिंह के घोड़े चेतक का मंदिर भी है जो हल्दी घाटी पर स्थित है 

10-महाराणा प्रताप की मृत्यु 29 जनवरी 1597 को हुई थी। शिकार करते समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे।

इस जगह छिपा है 'बहुत बड़ा खजाना', अरबपतियों के पैसे से शुरू हुई खोज