दोस्तों मां के हाथ का खाना तो सभी को स्वादिष्ट लगता है, ऐसे में अगर आपको खाना बनाने में इंट्रेस्ट है
तो आप आसानी से अलग अलग रेसिपी का इस्तेमाल कर Food Blog शुरू कर सकते है।
यदि आप किसी भी क्षेत्र का एक अच्छा जानकर है तो और अपने विचारो को व्यक्त करना चाहते है तो आपको Online Platfrom पर कई ऐसे Website मिल जायेंगी,
जहां आप ऑनलाइन समीक्षा का काम घर बैठे कर सकते है और पैसे कमा सकते है ।
अगर आपको Social Media Platform का ज्ञान है तो आप आसानी से Affiliate Marketing का काम कर सकते है ।
इसके जरिए आप अलग अलग Prodact को Online बेचकर आसानी से घर बैठे अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते है।
अगर आपको लिखने का शाैक है तो आप आसानी से घर बैठे कुछ ही दिनों में अच्छा आमदनी कमा सकते है
इससे पैसा कमाने के लिए आपको आपने blog में Trafic लाना होगा और उसे Monetize करा कर आप अपने blog से पैसा कमा सकते है
अगर आपकी रुचि पढ़ाई में नही है और आप किसी कारण से ऑनलाइन में काम नहीं कर पाते है,
तो आप घर पर किसी से आगरबातीं बनाने का ट्रेनिंग लेकर अगरबत्ती बनने का काम आसानी से कर सकते है और पैसे कमा सकते है
दोस्तो आप इस बात से वाकिफ ही होंगे की आज के समय में हर कोई चॉकलेट खाने का शौकिंग है,
आपको बस थोड़ी सी मेहनत और ट्रेनिंग चाहिए फिर आप भी चॉकलेट का व्यवसाय आसानी से कर सकते है ।
दोस्तो आज के समय में तो YouTube एक ऐसा Platfrom बन चुका है जहां हर कोई अपने वीडियो को अपलोड कर पैसा कमा रहा है
FreeLancer में काम करने का फायदा यह होता है की आप किसी एक कंपनी के लिए काम नही करना पड़ता।
आपको कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर कार्य करना पड़ता है, भारत में ऐसे बहोत FreeLancer Website है जैसे: