Mahindra जल्द ही लाने जा रहा है नई बोलेरो (New 2022 Mahindra Bolero) 

2022 महिंद्रा bolero में रिवाइज्ड रेडिएटर ग्रिल दिया है

सामने में Mahindra का नया Logo भी देखने को मिलता है.

और तेल लैंप का पैटर्न भी बदला हुआ सा लग रहा है. साइड Profile मौजूदा मॉडल पहले की तरह ही होगा.

इसके Injan में बदलाव की उम्मीद है.

नई बोलेरो को 1.5 – लीटर के साथ ही लाया जाएगा .

जो की 75bhp की पीक पॉवर और 210nm का टार्क जेनरेट करता है.

यह 3 सिलेंडर इंजन 5- स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

Mahindra अक्टूबर - नवंबर 2022 के त्योहारी Season के आसपास नई Mahindra Bolero को लॉन्च कर सकता है ।।