MetaVerse क्या है ? जाने हिंदी में
MetaVerse असल दुनिया के समांतर एक काल्पनिक दुनिया है । जिसको स्नो क्रैश नॉवेल से लिया गया है।
MetaVerse दो शब्द Meta और Universe से मिलकर बना है।
जहां Meta का मतलब किसी चीज के बाद यानी बियोंड (जिसकी हम कल्पना नही कर सकते) और Universe मतलब दुनिया।
आसान भाषा मे बोले तो एक ऐसी दुनिया जो हमारी सोच - समझ से आगे हो और हम बस उसकी कल्पना कर सकते है।
MetaVerse में सबसे ज्यादा निवेश करने का कार्य सबसे पहले FaceBook ने किया है
इसके लिए कंपनी ने अपना नाम Facebook से बदलकर 28 अक्टूबर 2021 को "META" रख दिया ।
आप सभी ने Hollywood की फेमस Movie Avatar जरूर देखी होगी, यह Movie पूरी तरह से 3d metaverse पर आधारित है।
जब यह पूरी दुनिया में आ जायेगा तो हम किसी व्यक्ति के साथ न केवल VideoCall पर बात कर सकते है,
बल्कि उनको हम WhatsApp में वर्चुअल तरीके से आमने सामने देख सकते है।
Metaverse (मेटावर्स) क्या है? जो बदल देगा पूरी दुनिया, जानिए इसके बारे में