MRF के Share Price 1990 में कितना था?

दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं की 1990 में MRF कम्पनी के Share Price कितना हुआ करता था?

Basically दोस्तों उस वक्त यानी 1990 में MRF के एक शेयर की कीमत मात्र 11 रुपए थी

कंपनी की स्थापना वर्ष 1946 में हुई थी लेकिन इसका IPO 1990 में आया था

और IPO आने के वक्त इसका शेयर प्राइस महज 11 रुपए पर ही ट्रेड कर रहा था

लेकिन आज देखें तो आज (जनवरी 2023) में इसके एक शेयर की कीमत 93,723 रुपए है

अगर आपने 1990 में इसमें केवल 1के रुपए लगाय होते तो आज आप 11 रुपए 93,723 रुपए में बदल जाते

अब सोचिए जिन्होंने इसमें सौ, हजार, दस हजार या लाखों रुपए निवेश किए होंगे उन्हें कितना जबरदस्त रिटर्न मिला होगा

MRF Share Price In 1990 और MRF का भविष्य कैसा है? इसके बार में जानें नीचे क्लिक करके

इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े