Share बाजार में निवेश करना भले ही जोखिम भरा है लेकिन यदि आप यहां सूझ बूझ कर निवेश करते है तो आप आसानी से मोटी कमाई कर सकते हैं।
आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसमे अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया।
इस स्टॉक का नाम है Eicher Motors Limited. इसने सिर्फ 23 सालों में ही अपने निवेशकों को 3 लाख प्रतिशत का दमदार रिटर्न दिया है।
23 साल पहले इसके share price सिर्फ 1.22 रुपए ही थे और अब 3,711.85 रूपये के आसपास इसके शेयर प्राइस ट्रेड कर रहे हैं।
अब तक इस स्टॉक ने टोटल अपने निवेशकों को 307,281.15% का दमदार रिटर्न दिया है।
यानी की यदि आपने 23 साल पहले इसमें 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो आपके 1 लाख आज 30 करोड़ से ज्यादा बन गय होते।