निवेश करने केएस लिए अब लोग FD के अलावा Mutual Fund में भी ज्यादा रुचि दिखाने लगे है।
जिसके चलते इसमें निवेश करने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है।
यदि आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते है, तो आपको इन 4 बातों का ध्यान रखना होगा
1. किसी दूसरे व्यक्ति की बातों में आकर नहीं बल्कि खुद से रिसर्च करके ही निवेश करें
2. अच्छा रिटर्न चाहते है, तो कम से कम 5 से 7 साल का समय अपने निवेश को दे।
3. म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए मल्टीकैप या लार्ज कैप का ही चुनाव करें।
4. मार्केट में तेजी होने पर भूलके भी निवेश न करें बल्कि जब मार्केट डाउन हो जाए तब निवेश करें।
इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे नए Telegram Channel पर जुड़े।
Click Here