रिसर्च के अनुसार पिछले 1 - 2 सालों से म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है

इसका प्रमुख कारण है की छोटी बचत योजनाओं के साथ FD पर ब्याज दरों की कटौती हुई है

ऐसे में अगर आप भी म्यूचुअल फंड में SIP की सहयाता से निवेश करते है

तो फिर आपको 15x15x15 का नियम जरूर पता होना चाहिए, इससे आप कम समय में ही करोड़पति बन जाओगे

ये नियम तीन फैक्टर के इर्द गिर्द घूमता है , निवेश मूल्य, निवेश अवधि और आपेक्षित रिटर्न

इस नियम को अमल में लाने के लिए SIP को सबसे बढ़िया मैकेनिज्म के रूप में देखा जाता है

यदि आप किसी म्यूचुअल फंड में हर महीने 15 हजार रुपए निवेश करते हैं

इस कर आपको सालाना 15 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा तो आप अगले 15 सालों में 1 करोड़ रुपए जमा कर लोगे

2022 में निवेश के लिए पाँच सबसे अच्छी क्रिप्टोकरेंसी