नेटफ्लिक्स ने अपने सबसे सस्ते सब्रिप्शन प्लान को जारी किया है, 

इसमें यूजर्स बहुत ही कम कीमत में नेटफिल्स पर मनोरंजन कर सकेंगे

इस नए प्लान की कीमत 6.99 डॉलर है यानी की करीब 575 रुपए के आसपास है

लेकिन भारत में आपको इसके और भी प्रीमियम प्लांस मिल जायेंगे जो इसी के आसपास के प्राइस के है

ये प्लान उन लोगों के लिए है जिनका बजट कम है और वो नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं

इस प्लान का नाम है बेसिक विद Ads यानी की इस प्लान को लेने वाले यूजर्स को Ads भी दिखाई देंगे

दूसरे यूजर्स को तरह ही इस प्लान को खरीदने वाले यूजर्स यहां फिल्में, वेब सीरीज आदि देख सकते हैं लेकिन उन्हें Ads (विज्ञापन) भी देखना होगा

यह अभी उपलब्ध नहीं है, इसे 3 नवंबर से अमेरिका में उपलब्ध कराया जाएगा, भारत में यह बाद एम लॉन्च होगा।