न ही OTP आया और न ही कोई डिटेल्स बताएं, मात्र 30 मिनट में हैकर्स ने उड़ाए 37 लाख
आपने स्कैम के कई मामले देखे और सुने होंगे, लेकिन ऐसे मामले काफी कम आते हैं जिसमे हैकर्स ने किसी के 37 लाख मात्र 30 मिनट में उड़ा दिए ही
और वो भी बिना किसी OTP या डिटेल्स मांगे
यह पूरा मामला 31 दिसंबर के दोपहर का है, जब पीड़ित दुष्यंत पटेल के फोन पर 10 लाख विड्रॉल करने का मेसेज आया
इससे पहले की पीड़ित कुछ समझ पाता उसके खाते से 10 लाख और निकाल किए गए
जिसके बाद पीड़ित बैंक पहुंचा जहां उसे पता चला की हैकर्स ने 17 लाख रुपए निकाल सकते हैं
बैंक कर्मचारी ने बताया की दुष्यंत पटेल के साथ डिफ्रोड हुआ है
जब पटेल जी द्वारा अपने अकाउंट को फ्री करने का प्रायश किया गया तो उनका यूजरनेम और पासवर्ड गलत आ रहा था
हांलकी बैंक वालों ने उनका अकाउंट फ्रीज कर ही दिया
पुलिस ने बताया की पीड़ित ना फोन हैक का लिया गया था और उनके बैंकिंग क्रेंडिशियल कॉम्प्रोमाइज किए गए हैं
अगर आपका फोन बार बार हैंग होता है, बैटरी तेजी से खत्म होती है, डेटा भी असामन्य तरीके से खत्म होता है तो चांसेस है की आपका फोन हैक हो चुका है
इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम ग्रुप पर जुड़े
Click Here