राकेश झुनझुनवाला के निवेश के 5 रूल्स, जिन्हें अपनाने से आप भी बन सकते हैं करोड़पति
दोस्तों आज मैं आपको राकेश झुनझुनवाला के 5 सबसे अच्छे रूल्स के बारे में बताऊंगा जिनकी आपको जरूर फॉलो करना चाहिए
ये रूल्स आपके सफलता की चाबी बन सकती है
राकेश झुनझुनवाला भारत के वारेन बफेट कहे जाते है, उन्होंने शेयर बाजार से बेशुमार दौलत कमाई है
1. सही जगह निवेश करें और लंबा इंतजार करें कभी भी जल्दबाजी में निवेश न करें
2. आपने जिस स्टॉक को खरीदा है उसे लेकर कभी भी भावुक न हो
3. धैर्य बनाए रखें, क्योंकि शेयर बाजार एक ऐसा समुंदर है जहां पानी (पैसों) की कमी बिल्कुल नहीं है, बस कमी है तो केवल पानी (पैसे) निकलने वालों की इसलिए यहां से आपको सफलता मिलना तय है यदि आप धैर्य बनाए रखते हैं तो
4. जब दूसरे बेच रहे हो तो आपको खरीदना है और जब दूसरे खरीद रहे हो तो आपको बेचना है
5. सही वैल्यूशन पर निवेश करें और उतना ही निवेश करें जितना नुकसान होने पर भी आपको फर्क न पड़े और जब बाद में आपको लगे कि अब मुझे निवेश की रकम बढ़ा देनी चाहिए तो रकम बढ़ा दीजिए
इसी तरह से शेयर बाजार सीखने में लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर जरूर जुड़े