अक्सर लोग Relationship में आ जाते है और फिर अच्छे से अपने रिश्ते को निभा नहीं पाते, ऐसे में होता ये है की वह रिश्ता कुछ दिन बाद ही टूट जाता है
हमारी कई आदतें ऐसे भी होती है जो हमारे रिलेशनशिप पर सीधा प्रभाव डालती है, इसलिए इन आदतों को बदलने की जरूरत होती है
किसी भी रिश्ते को रोमांटिक, खुशहाल और परफेक्ट बनाने के लिए आपको कुछ आदतों को अपनाना होगा
1. अक्सर लोग शुरुआत में डेट, सरप्राइस और गिफ्ट्स अधिक प्लान करते हैं लेकिन बाद में इन चीजों से दूरी बना लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए यह एक खराब आदत है
2. Relationship में आने के बाद अपने पार्टनर के साथ फ्लर्ट करना बिल्कुल भी न छोड़े, यदि आप फ्लर्ट करना छोड़ देते हैं तो आपके पार्टनर को लगेगा की आप उनसे बोर हो गए है
3. अपने पार्टनर के कुछ कामों में उनकी हेल्प जरूर करें, चाहे हेल्प छोटी हो या बड़ी लेकिन करना जरूरी है
4. अगर आपके पार्टनर ने आप लिए काफी एफर्ट्स लगा के कोई काम किया है तो उसे थैंक्यू बोलना न भूलें, नहीं तो आपके पार्टनर को लगेगा की आपको उनके काम का कोई कदर ही नहीं
5. अपने पार्टनर से कभी भी किसी तरह की कोई बात न छिपाएं, यदि आपके कोई गलती किया है तो तुरंत उसे बता दें या फिर आपके पार्टनर की कोई आदत आपको पसंद नहीं तो भी उससे कह दें, इससे आपका रिश्ता ट्रांसपेरेंट बना रहेगा
6. आपक पार्टनर ने कुछ अच्छा और नया किया हो तो उसका मनोबल बढ़ाने के लिए उसकी तरफ़ भी करें ऐसे करने से आपके रिश्ते में मिठास और प्यार बना रहेगा
7. आपका पार्टनर आपसे बात करने के लिए ऑनलाइन है या आपके पास बैठा है और आप उनसे बात करने के बजाए मोबाइल चला रहे हैं या कोई और फिजूल काम कर रहे हैं तो ऐसा करना भी बंद कर दें। ऐसे समय में आप फ्यूचर प्लानिंग, गॉसिप और अपने पार्टनर के खिंचाई कर सकते हैं