Share क्या होता है? जानिए Share Market में Share किसे कहते हैं?

आगर आप Share Market को समझना चाहते हैं और इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Share क्या होता है? इसके बारे में मालूम होना चाहिए

Share को Stock और Equity के नाम से भी जाना जाता है

कंपनी अपने बिजनेस को चलाने और फंड जुटाने के लिए Shares जारी करती है

यह एक प्रकार का सिक्योरिटी होता है, जो इस बात की जानकारी देता है की धारक के पास किसी कंपनी के कुछ हिस्से मौजूद है

आप जिस भी कंपनी के शेयर यानी स्टॉक खरीदते है आप उस कंपनी के उतने प्रतिशत के हकदार बन जाते हैं

आप Upstox और Angle One जैसे Apps के माध्यम से Share खरीद सकते हैं

Share के कुछ प्रकार भी होते हैं, जिनका ध्यान रखना जरूरी होता है निवेश करते वक्त

Share के कितने प्रकार होते है और Share क्या है के बार में विस्तार से जानने के लिए आप हमारे लेख को पढ़िए, जिसका लिंक नीचे दिया गया है